चंद्रपुर में शराबबंदी पर फैसला करेगी उच्च स्तरीय समिति

चंद्रपुर में शराबबंदी पर फैसला करेगी उच्च स्तरीय समिति

Anita Peddulwar
Update: 2021-01-14 06:05 GMT
चंद्रपुर में शराबबंदी पर फैसला करेगी उच्च स्तरीय समिति

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। बीते पांच वर्ष से चंद्रपुर जिले में चल रही शराबबंदी को हटाया जाए या नहीं, इसे लेकर राज्य सरकार ने  एक 13 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। इस समिति को इस समिति को वर्ष 2015 से लागू शराबबंदी व उसके पूर्व के सामाजिक एवं आर्थिक परिणामों का तुलनात्मक अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट एक माह के भीतर पेश करनी है। इस समिति में अध्यक्ष के तौर पर पूर्व प्रधान सचिव रमानाथ झा, सदस्य के तौर पर विधि विशेषज्ञ एड. प्रकाश सपाटे, गोंडवाना विवि के पूर्व कुलगुरु डॉ. कीर्तिवर्धन दीक्षित, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के सेवानिवृत्त अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप मिश्रा, पत्रकार संजय तायडे, एड. जयंत सालवे, सामाजिक कार्यकर्ता बेबी उईके के अलावा निमंत्रित सदस्य के रूप में चंद्रपुर के जिला पुलिस अधीक्षक, जिला शल्य चिकित्सक, जिला महिला व बाल विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा सदस्य सचिव के रूप में नागपुर के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के विभागीय उपायुक्त मोहन वर्दे को शामिल किया गया है।
 

 

Tags:    

Similar News