हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस व हावड़ा मुंबई मेल सप्ताह में तीन दिन

हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस व हावड़ा मुंबई मेल सप्ताह में तीन दिन

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-15 09:17 GMT
हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस व हावड़ा मुंबई मेल सप्ताह में तीन दिन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत सप्ताह में एक दिन चल रही हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस और हावड़ा-मुंबई मेल सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय लिया है।

समयसारिणी
हावड़ा-अहमदाबाद : 15 सितंबर से 02834 हावड़ा-अहमदाबाद प्रत्येक मंगल, शुक्रवार व रविवार को रात 11.55 बजे प्रस्थान करेगी। गोंदिया आगमन दोपहर 4.41, प्रस्थान 4.46 बजे, तिरोड़ा आगमन शाम 5.06, प्रस्थान 5.08, तुमसर रोड आगमन शाम 5.25, प्रस्थान 5.27, भंडारा रोड आगमन शाम 5.42, प्रस्थान 5.44, कामठी आगमन शाम 6.18, प्रस्थान 6.20, नागपुर आगमन शाम 6.50, प्रस्थान 6.55 होगा। अगले दिन 1.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। 

अहमदाबाद-हावड़ा : 18 सितंबर से 02833 अहमदाबाद-हावड़ा प्रत्येक शुक्रवार, सोममार व बुधवार को मध्यरत्रि 00.15 बजे प्रस्थान करेगी। नागपुर आगमन शाम 5.35, प्रस्थान 5.46 बजे, कामठी आगमन शाम 6.15, प्रस्थान 6.17, भंडारा रोड आगमन शाम 6.50, प्रस्थान 6.52, तुमसर रोड आगमन शाम 7.07, प्रस्थान 7.09, तिरोडा आगमन शाम 7.25, प्रस्थान 7.27, गोंदिया आगमन शाम 7.58, प्रस्थान 8.00 बजे करेगी। हावड़ा अगले दिन 1.50 बजे पहुंचेगी।

हावड़ा-मुंबई : 21 सितंबर से 02810 हावड़ा-मुंबई  प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को शाम 8.05  बजे प्रस्थान करेगी। गोंदिया आगमन दोपहर 12.02, प्रस्थान 12.04 बजे, तुमसर रोड अागमन दोपहर 12.38, प्रस्थान 12.40,    भंडारा रोड आगमन दोपहर 12.54, प्रस्थान 12.56, नागपुर आगमन दोपहर 1.40, प्रस्थान 1.45 बजे होगा। अगले दिन  मुंबई 05.20 बजे पहंुचेगी। 

मुंबई-हावड़ा : 23 सितंबर से 02809 मुंबई-हावड़ा प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व सोमवार को 8.35 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह नागपुर आगमन 11.05, प्रस्थान 11.15 बजे, भंडारा रोड आगमन दोपहर 12.04, प्रस्थान 12.06, तुमसर रोड आगमन दोपहर  12.21, प्रस्थान 12.23, गोंदिया आगमन 1.08, प्रस्थान 1.13 बजे होगा। हावड़ा 05.50 बजे पहुंचेगी।

Tags:    

Similar News