प्वाइंट्समैन में आक्रोश, मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन, रेलवे प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

प्वाइंट्समैन में आक्रोश, मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन, रेलवे प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-21 11:52 GMT
प्वाइंट्समैन में आक्रोश, मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन, रेलवे प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रेलवे प्रशासन के मनमाने रवैए के कारण प्वाइंट्समैन का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, लेकिन बोर्ड का ध्यान इस ओर नहीं हैं। रेलवे प्रशासन के इस रवैए के खिलफ जबलपुर मंडल के सैकड़ों प्वाइंट्समैन अपना विरोध दर्ज करेंगे। बताया जाता है कि पश्चिम मध्य रेलवे के सैकड़ों प्वाइंट्समैन इन दिनों काफी गुस्से में हैं। उनके गुस्से का मुख्य कारण रेल प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेना है, अपने गुस्से का इजहार करने के लिए जबलपुर मंडल के सैकड़ों प्वाइंट्समैन सोमवार 22 अक्टूबर को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के तत्वावधान में न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) स्थित सामुदायिक भवन, रेलवे हास्पिटल के पास आयोजित सेमीनार एवं विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।

इस संबंध में पमरे एम्पलाइज यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने बताया कि जबलपुर रेल मंडल के प्वाइंट्समैन काम के अत्यधिक दबाव से तनाव में काम करने मजबूर हैं, उनकी मांगों पर रेलवे गंभीर नजर नहीं आ रहा है, जिससे उनमें काफी आक्रोश है। अपने आक्रोश का इजहार डबलूसीआरईयू के तत्वावधान में आयोजत सेमीनार व विरोध प्रदर्शन करेंगे।

यह है प्वाइंट्समैनों की मांग

  • - जबलपुर मंडल में कार्यरत सभी प्वाइंट्समैनों की ड्यूटी 8 घंटा की जाए।
  • - समस्त प्वाइंट्समैनां को हार्ड ड्यूटी एवं रिस्क एलाउंस दिया जाए, लार्जेस स्कीम पुन: शीघ्र चालू हो, शंटिग मास्टर के रिक्त पदों को प्वाइंट्समैनां से भरा जाए. एलडीसीई कोटे के तहत रिक्त टीसी, एसएम व टीएनसी के पदों को शीघ्र भरा जाए. रेनकेट, जूते, हैण्ड ग्लब्स उपलब्ध कराया जाए।
  • - बाक्स बॉय के रिक्त पदों को भरा जाए, लाइन बाक्स ढुलवाना बंद किया जाए, रोड साइड स्टेशनों पर कार्यरत प्वाइंट्समैन, पीपी को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, आफ साइड गाड़ी पास करने के लिए गुमटी एवं प्लेटफार्म पर बैठने के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाए, कर्मचारियों को आवश्यकता पर छुट्टी नहीं मिलती, छुट्टी मिलना सुनिश्चित किया जाए।

सेमीनार, विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील
प्वाइंट्समैनों के सेमीनार व विरोध प्रदर्शन आंदोलन को सफल बनाने की अपील मंडल सचिव नवीन लिटोरिया, मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष एनके पांडे, अब्दुल रसीद खान, मुनिकेश मीना, मनोज श्रीवास्तव, संजय करण, राकेश श्रीवास्तव, जनरैल सिंह, एसके कुंडू, नरेंद्र पटैल, जावेद पठान, रामसेवक रघुवंशी, नितिन पांडेय, प्रदीप मालवीय, अवनीश, धीरेंद्र सिंह आदि ने की है।

Similar News