Coronavirus: एम्स के डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का दावा- भविष्य में बच्चों में होगा गंभीर संक्रमण

Coronavirus: एम्स के डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का दावा- भविष्य में बच्चों में होगा गंभीर संक्रमण

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-08 11:26 GMT
Coronavirus: एम्स के डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का दावा- भविष्य में बच्चों में होगा गंभीर संक्रमण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस और वैक्सीनेशन को लेकर आज (मंगलवार) प्रेस कांफ्रेंस में एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा, भारत का या विश्व का डेटा देखें तो अब तक ऐसा कोई डेटा नहीं आया जिसमें दिखाया गया है कि बच्चों में अब ज्यादा गंभीर संक्रमण है। बच्चों में अभी हल्का संक्रमण रहा है। अभी कोई सबूत नहीं है कि अगर कोविड की अगली लहर आएगी तो बच्चों में ज्यादा गंभीर संक्रमण होगा।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जहां 7 मई को देश में प्रतिदिन के हिसाब से 4,14,000 मामले दर्ज़ किए गए थे, वे अब 1 लाख से भी कम हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 86,498 मामले देश में दर्ज़ किए गए। यह 3 अप्रैल के बाद अब तक एक दिन के सबसे कम मामले हैं। होम आइसोलेशन और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों को मिलाकर रिकवरी रेट बढ़कर 94.3 फीसद हो गई है। 1-7 जून के बीच पॉजिटिविटी रेट कुल मिलाकर 6.3 फीसद दर्ज की गई है। 4 मई को देश में 531 ऐसे ज़िले थे, जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले दर्ज़ किए जा रहे थे, ऐसे ज़िले अब 209 रह गए हैं।

लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में मामलों की संख्या में 33 फीसद की गिरावट और सक्रिय मामलों में 65 फीसद की कमी आई है। राज्यवार 15 राज्य ऐसे हैं जहां 5 फीसद से कम पॉजिटिविटी रेट है। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 85 हजार 803 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीं, 1 लाख 82 हजार 866 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 2106 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब तक 2 करोड़ 89 लाख 95 हजार 457 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 2 करोड़ 73 लाख 33 हजार 918 मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। जबकि 3 लाख 51 हजार 335 मरीजों की जान जा चुकी है। फिलहाल देश की अलग-अलग अस्पतालों में 12 लाख 98 हजार 647 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News