CA एग्जाम के रिजल्ट घोषित, नागपुर शहर के आकाश और करण चमके

CA एग्जाम के रिजल्ट घोषित, नागपुर शहर के आकाश और करण चमके

Anita Peddulwar
Update: 2019-01-24 05:23 GMT
CA एग्जाम के रिजल्ट घोषित, नागपुर शहर के आकाश और करण चमके

डिजिटल डेस्क, नागपुर। द इंस्टीट्यूट्स ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए परीक्षा के नतीजे जारी किए। इस परीक्षा में शहर के श्री अग्रसेन छात्रावास के विद्यार्थी आकाश साहू ने सीए फाउंडेशन में 400 में से 328 अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया रैंक 42 हासिल किया। इसी तरह विद्यार्थी करण बजाज ने 324 अंक हासिल करके ऑल इंडिया रैंक 45 हासिल किया।

नवंबर 2018 में हुई सीए फाउंडेशन परीक्षा में देश भर के 306 परीक्षा केंद्रों पर 48 हजार 702 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 21 हजार 488 परीक्षार्थी सफल हुए। इनमें  आदर्श अग्रवाल ने 310, सम्यक मोदी ने 309, यश दलाल ने 299, राजवीर सिंह भाटिया 266, अमन अग्रवाल 262, संस्कार अग्रवाल 245 और खुशाल तिब्रेवाल ने 206 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके अलावा दिसंबर में आयोजित कॉमन प्रोफिशियंसी टेस्ट में 248 परीक्षा केंद्र 25037 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में छात्र चांडक ने 152 अंक और और आतिशय बकलिवाल ने 130 अंक प्राप्त किए। सीपीटी में कुल 9038 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इसी तरह सीए फाइनल ओल्ड सिलेबस की परीक्षा देने वाले दोनों समूह के 22 हजार 514 में से 3383 परीक्षार्थी सफल हुए। न्यू सिलेबस की परीक्षा देने वाले 4075 में से 670 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। 

बेहतर प्रदर्शन
आईसीएआई दिल्ली मीडिया प्रभारी जुल्फेश शाह के अनुसार, इस वर्ष अधिकांश विद्यार्थियों ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। बुधवार देर रात तक नतीजों का मूल्यांकन जारी रहा। गुरुवार तक नागपुर के विस्तृत नतीजे जारी किए जाएंगे। वहीं मामले में अग्रसेन छात्रावास सचिव सीए कैलाश जोगानी के अनुसार सीए क्षेत्र में विद्यार्थियों के बढ़ते रुझान को देखते हुए परिणाम संतोषजनक है।  

एक शाम देश के नाम  "ऐ मेरे प्यारे वतन’
वेद फाउंडेशन नागपुर द्वारा एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन 26 जनवरी को शाम 7 से रात 10 बजे तक दयानंद पार्क जरीपटका में रखा गया है । कार्यक्रम को लेकर दयानंद पार्क में स्टेज मंडप का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता भगत नंदूराम कंजवानी, पुरुषोत्तम रंगलानी, अनिल कुकरेजा, संस्था के अध्यक्ष खेमराज दमाहे व पंडित कन्हैया शास्त्री प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम की थीम "ऐ मेरे प्यारे वतन’ है, जिसे सा रे गा मा पा के निरंजन बोबडे व सह कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में इश्बाबू हसन, कमल हरियानी, मुकेश साधवानी, गोपाल यादव, दिलीप लालवानी, शैलेश मेश्राम, महिंद्र आहूजा, झामलाल हरिणखेड़े, कैलाश राहंगडाले, विशाल साखरे, कमलेश पताहे, शैलेंद्र सरोज, गुरुप्रकाश भगत, प्रवीण लोखंडे, देवेंद्र अमुले, सुनील बत्रा, उदित मंत्री, कमल वासवानी, प्रकाश बालाधरे, कृष्णा नामदेव उपस्थित थे। 

Similar News