छात्रों के हित में लिया फैसला तो विपक्ष को हो रहा पेट दर्द

छात्रों के हित में लिया फैसला तो विपक्ष को हो रहा पेट दर्द

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-20 13:06 GMT
छात्रों के हित में लिया फैसला तो विपक्ष को हो रहा पेट दर्द

डिजिटल डेस्क, मुंबई । विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षा को लेकर राज्य के उच्च शिक्षामंत्री उदय सामंत और पूर्व शिक्षा मंत्री आशीष शेलार आपस में भिड़ गए हैं। शनिवार को सामंत ने शेलार पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार ने छात्रों के हित में फैसला लिया है, इससे विपक्षी भाजपा नेताओं के पेट में दर्द शुरु हो गया है। 
राज्य की ठाकरे सरकार ने विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष की परीक्षा न कराने का फैसला लिया है। इस पर भाजपा विधायक व पूर्व शिक्षामंत्री शेलार ने एटीकेटे के 3 लाख 41 हजार 308 छात्रों को उनके हाल पर छोड़ने का आरोप लगाया है। शेलार के इस आरोप के जवाब में उच्च शिक्षामंत्री सामंत ने कहा कि राज्य के 3 लाख 41 हजार 308 एटीकेटी और बैकलॉग वाले छात्रों को लेकर सरकार की स्पष्ट नीति है। अगले दो दिन दिनों में कुलपतियों के साथ चर्चा कर इस बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News