जेसीबी मशीन से खुदवाई जा रही अवैध हीरा खदानें

पन्ना जेसीबी मशीन से खुदवाई जा रही अवैध हीरा खदानें

Sanjana Namdev
Update: 2022-12-05 07:08 GMT
जेसीबी मशीन से खुदवाई जा रही अवैध हीरा खदानें

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले में अवैध हीरा खनन लगातार जारी है। जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रो में मशीनों के द्वारा अवैध रूप से हीरा की खदानें संचालित की जा रही है। कई बार हीरा एवं खनिज विभाग के संज्ञान में लाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। अवैध खनन माफिया जहां एक ओर शासकीय जमींनों में उत्खनन कर रहे है। वहीं दूसरी ओर बल पूर्वक गरीब किसानों की जमीनों पर भी कब्जा करके अवैध उत्खनन का कार्य संचालित कर रहे है। इसी प्रकार का मामला जिला मुख्यालय से लगे हीरापुर टपरियन ग्राम का है। जहां पर महीनों से व्यापक स्तर पर जेसीबी मशीनों के माध्यम से अवैध उत्खनन चलाया जा रहा हैं। खसरा नम्बर 81/1 में बकायदा जेसीबी मशीन चलाकर हीरा का उत्खनन किया जा रहा है। इस संबंध मे खेत मालिक किसान अब्दुल समद उम्र 50 वर्ष द्वारा आवेदन देकर एसडीएम पन्ना को अवगत कराया गया था कि मेरी जमीन 78/1 जुज रकवा दो हैक्टेयर है जो आवेदक के पिता को तहसीलदार पन्ना द्वारा दिनांक १२ जून १९९३ को भूमि स्वामी स्वायित्व प्रदान की गई थी। उक्त भूमि को कृषि योग्य बनाने के उपरांत जीवनकाल तक कब्जा कर खेती करते चले आ रहे है। उक्त भूमि पर अन्य लोगों द्वारा अवैध रूप से हीरा खदानें लगाकर मशीनों के द्वारा अवैध खुदाई कराई जा रही है। मना करने पर विवाद की स्थिति निर्मित की जा रही है। जिसके संबंध में एसडीएम न्यायालय द्वारा विवाद रोकने के लिए स्टे आर्डर जारी किया गया था। उसके बावजूद अवैध रूप से दबंगों द्वारा मशीनों के माध्यम से हीरा खदानें लगाकर खुदाई की जा रही है। जिसे तत्काल रोककर कार्यवाही करने की मांग की गई है।

Tags:    

Similar News