नूर मंजिल से हो रही ड्रोन की अवैध बिक्री 

नूर मंजिल से हो रही ड्रोन की अवैध बिक्री 

Anita Peddulwar
Update: 2021-07-10 14:43 GMT
नूर मंजिल से हो रही ड्रोन की अवैध बिक्री 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बड़े पैमाने पर ड्रग्स व हथियारों की बरामदगी को लेकर चर्चा में आए मुंबई के डोगरी इलाके में स्थित नूर मंजिल इमारत फिर सुर्खियों में है। अब इस इमारत में अवैध ड्रोन बिक्री रैकेट का खुलासा हुआ  है। भाजपा विधायक अतुल भातखालकर ने इसे गंभीर मामला बताते हुए राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि मुंबई में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ व हथियारों की बिक्री हो रही है। जिसको लेकर मैंने राज्य के गृह विभाग का ध्यान आकर्षित कराया है। किंतु ऐसा लगता है कि राज्य के गृहमंत्री सोए हुए है और 26/11 जैसे दूसरे आतंकी हमले का इंतजार  कर रहे  हैं। 

भाजपा विधायक ने कहा कि एक स्टिंग आपरेशन में अवैध ड्रोन बिक्री का खुलासा हुआ है। जिसमें दावा किया गया था कि मुंबई के बोरा बाजार,गोरेगांव, लैमिग्टन रोड जैसे  इलाकों में अवैध तरीके  से ड्रोन की बिक्री हो  रही है। यह बेहद गंभीर मामला है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राज्य के गृहमंत्री  को इस बारे में जानकारी नहीं होगी। मुंबई जैसे शहर में ऐसी देशविरोधी घटनाएं हो रही  है। जिसे देखकर लगता  है कि राज्य का  गृह विभाग सिर्फ मूकदर्शक की भूमिका में है। उन्होंने  कहा कि बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे  के  मामले  का खुलासा होने के बाद महाविकास आघाड़ी सरकार की भूमिका वसूली  सरकार  की बन गई है। महाविकास आघाड़ी की सरकार आने के बाद राज्य में हत्या बलात्कार,अपहरण व उद्योगपतियों को मिलनेवाली धमकी से जुड़े अपराध दिन प्रतिदिन बढ़  रहे  हैं। लेकिन राज्य के गृहमंत्री को  इसकी कोई परवाह नहीं है। ऐसे में कम से राज्य के मुख्यमंत्री को मुंबई में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए। 


 

Tags:    

Similar News