NCP विधायक के बेटे ओमी कालानी समेत 9 के खिलाफ वसूली का मामला दर्ज

NCP विधायक के बेटे ओमी कालानी समेत 9 के खिलाफ वसूली का मामला दर्ज

Tejinder Singh
Update: 2018-12-04 16:41 GMT
NCP विधायक के बेटे ओमी कालानी समेत 9 के खिलाफ वसूली का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। NCP विधायक ज्योति कालानी के बेटे ओमी कालानी और उसके साथियों के खिलाफ व्यापारी को धमकाकर जबरन वसूली के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। ठाणे की कोलसेवाडी पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। ओमी हत्या के मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक पप्पू कालानी का बेटा है। ओमी की पत्नी पंचम कालानी फिलहाल उल्हासनगर की महापौर है। कालानी और उसके नौ साथियों के खिलाफ अनिल कांजानी नाम के अहमदाबाद के कपड़ा व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई है।

अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्हें आरोपियों को कुछ पैसे देने थे, लेकिन किसी कारणवश के पैसे नहीं दे पा रहे थे। इससे नाराज ओमी ने अपने गुर्गों के जरिए उन्हें अगवा कराया और उन्हें ठाणे, मुंबई के कई इलाकों में घुमाया। इसके बाद आरोपियों ने 50 लाख रुपयों की मांग करते हुए बंदूक की नोक पर जान से मारने की धमकी दी। ओमी का दावा है कि उनपर राजनीतिक मकसद से झूठा आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है। पुलिस में मामले में सनी तेलकर नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Similar News