यूपी की छवि सुधारने के लिए महाराष्ट्र के लोगों को घुमाया प्रयागराज और कुंभ

यूपी की छवि सुधारने के लिए महाराष्ट्र के लोगों को घुमाया प्रयागराज और कुंभ

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-24 14:25 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के आम लोगों में उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों की छवि अच्छी नहीं हैं। रोजगार की तलाश में इन राज्यों से आने वालों लोगों और कुछ राजनेताओं के बयानों के आधार पर बनी इस छवि को सुधारने की कोशिश कर रही है उत्तर भारतीय युवा परिवर्तन मंच नाम की संस्था। संस्था ने हाल ही में महाराष्ट्र के 70 लोगों को प्रयागराज शहर घुमाया, जहां इन दिनों कुंभ मेला भी चल रहा है। संस्था से जुड़े लोगों के मुताबिक वे दोनों राज्यों के बीच सांस्कृति संबंध को भी और मजबूत करना चाहते हैं। 


उत्तर भारतीय युवा परिवर्तन मंच के सदस्यों ने लोगों से आवेदन मंगाए थे और अपने बजट के मुताबिक करीब 70 लोगों को प्रयागराज का सैर कराने ले गए। जिन लोगों को ले जाया गया था उनमें से ज्यादातर मुंबई, ठाणे और पुणे से थे। इसके अलावा राज्य के दूसरे हिस्सों से भी इस कुछ लोग इसमें शामिल हुए। इन लोगों के आने-जाने, रहने और खाने पीने का खर्च संस्था ने ही उठाया। संस्था ने जुड़े अभिषेक पांडेय ने बताया कि शुरूआत में लोगों को उत्तर भारत में जाने को लेकर कुछ आशंकाएं थीं, लेकिन वहां जाने के बाद उन्होंने महसूस किया कि यूपी को लेकर उनके मनमें जो आशंकाएं थीं वे निराधार थीं। संस्था से जुड़े सुनीता सिंह, श्वेता शालिनी, प्रदीप तिवारी, सुरेश शाहू, प्रवीण मेनन ने देश में उत्तर भारत की छवि सुधारने की कोशिश के तहत एकसाथ आएं हैं। इनकी कोशिश है कि इस तरह और लोगों को यूपी का दौरा कराया जाए जिससे दोनों राज्यों में रहने वाले लोगों के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंध और मजबूत हों।

Similar News