अकोला में हर दिन नए इलाकों से निकल रहे मरीज, संख्या 378तक पहुंची

 अकोला में हर दिन नए इलाकों से निकल रहे मरीज, संख्या 378तक पहुंची

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-23 16:10 GMT
 अकोला में हर दिन नए इलाकों से निकल रहे मरीज, संख्या 378तक पहुंची

डिजिटल डेस्क, अकोला। शहर में  प्रतिदिन कोरोना बाधित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में 23 मरीज पाजिटिव निकल आए हैं। जिसके कारण जिले में अब कोविड–19 बाधित मरीजों की संख्या 378 तक जा पहुंची है, जबकि वास्तविक 136 मरीजों का इलाज हो रहा है। अब तक 219 बाधित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं, जिसमें कुछ लोग चिकित्सा निगरानी में चल रहे हैं। कोरोना की वजह से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि एक ने आत्महत्या की थी। जिला प्रशासन पुरजोर कोशिश में है कि मरीजों की संख्या पर काबू पाया जा सके। लेकिन कोरोना बड़े पैमाने पर पैर पसार रहा है।

इन परिसरों में 15 महिला, 8 पुरुष मरीज

शनिवार को सुबह तथा शाम तक प्राप्त रिपोर्ट में कुल 15 महिलाएं तथा 8 पुरुष शामिल है। फिरदौस कालोनी, मानेक टाकिज समीप तिलक रोड, लोहिया नगर खोलेश्वर, मालीपुरा, मो.अली रोड, नानक नगर, नीमवाड़ी, चांदखां प्लाट, वाशिम बाईपास, गोरक्षण रोड मलकापुर, यमुना संकुल, श्रावगी प्लाट, इकबाल कालोनी मोहता मिल्स समीप, रेलवे जोन रामदास पेठ, दसेरा नगर हरिहर पेठ के निवासी बताए गए हैं।

13 डिस्चार्ज

दो दिनों में कुल 13 मरीजों को ठीक होने के कारण अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है। जिसमें से कुछ लोगों को अभी निरीक्षण में रखा गया है। अब तक 211 मरीजों को इलाज के उपरांत अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 128 हो गई है।

गिने चुने इलाके ही बचे

अकोला में अब लगभग 77 से अधिक ऐसे इलाके हैं जहां कम से कम एक मरीज पाया गया है। विशेष यह है कि जिस तरह शुरुआती दौर में जिला प्रशासन, व मनपा प्रशासन जहां मरीज पाया गया ऐेसे इलाकों को तत्काल सील करने की कार्रवाई की जाती थी यह तत्परता पिछले कुछ दिनों से दिखाई नहीं दे रही। कई ऐसे इलाके हैं, जहां मरीज पाए गए एखाद इलाके में मौत भी हुई है। लेकिन आम लोगों की आवाजाही सामान्य रूप से बरकरार है। इस बात की ओर ध्यान देने की मांग हो रही है।

Tags:    

Similar News