औरंगाबाद में सिर्फ 5 दिनों में संक्रमण हुआ विकराल, प्रतिदिन 10% की वृद्धि

औरंगाबाद में सिर्फ 5 दिनों में संक्रमण हुआ विकराल, प्रतिदिन 10% की वृद्धि

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-18 10:47 GMT
औरंगाबाद में सिर्फ 5 दिनों में संक्रमण हुआ विकराल, प्रतिदिन 10% की वृद्धि

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिला-परिसर में नए रिकार्ड बनाते जा रहे कोरोना की रफ्तार से दहशत क्यों कर ना हो, अब सिर्फ पांच दिन में पिछले पांच दिनों से दोगुने संक्रमित मिलने लगे हैं। पिछले 10 दिनों में कुल 8,127 लोग संक्रमित मिले और 67 लोगों की मौत हुई है। इनमें 8 मार्च से लेकर 12 मार्च तक 5 दिनों में 2,650 रोगी मिले थे, और 25 की मौत हुई, जबकि इसके अगले 5 दिनों में डबल यानी 13 मार्च से लेकर 17 मार्च तक 5,477 रोगी मिले हैं और 42 लोगों की माैत हुई है। पिछले पांच दिनों से संक्रमण विकराल रूप धारण करता जा रहा है। जहां 13 मार्च को 720 संक्रमित मिले, वहीं 14 मार्च को 1,023, 15 मार्च को 1,128, 16 मार्च को 1,271 व 17 मार्च को उससे एक शतक और अधिक 1,335 संक्रमित मिले।

बच्चों और युवाओं को संक्रमण के ये आंकड़े डराते हैं
महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना किस तरह से बच्चों और युवाओं को चपेट में ले रहा है, इसका अंदाजा 17 मार्च की रिपोर्ट से लगा सकते हैं कि कुल 962 संक्रमितों में 5 वर्ष तक के 10, पांच वर्ष से 18 वर्ष तक के 93 तो 18 वर्ष से 50 वर्ष तक के 566 व्यक्ति संक्रमित होकर अस्पताल पहुंचे। 50 वर्ष से ऊपर के केवल 293 व्यक्ति ही संक्रमित मिले।

Tags:    

Similar News