औरंगाबाद में राेजाना नए रिकार्ड बना रहा कोरोना ,1557नए मरीज, 15 की मौत

औरंगाबाद में राेजाना नए रिकार्ड बना रहा कोरोना ,1557नए मरीज, 15 की मौत

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-19 10:11 GMT
औरंगाबाद में राेजाना नए रिकार्ड बना रहा कोरोना ,1557नए मरीज, 15 की मौत

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। शहर और जिले में कोरोना के विषाणु आए दिन नया रिकार्ड बनाता चला जा रहा है। बुधवार को 1,368 संक्रमित और 17 रोगियों की मौत के बाद गुरुवार का दिन भी स्वास्थ्य विभाग और नागरिकों की सांसें और तेज कर गया। इस दिन अब तक के सबसे अधिक 1,557 रोगी मिले और 15 रोगियों की मौत हो गई। इससे पहले अगस्त में सर्वाधिक 14 रोगी मौत के मुंह में समा गए थे। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 62,992 पर जा पहुंची है। इनमें से 53,039 रोगियों ने महामारी से दो-दो हाथ करते हुए मुक्ति पा ली है। गुरुवार को विभिन्न कोविड सेंटर्स से 524 मरीजों ने मुक्ति पा ली। इनमें मनपा क्षेत्र के 377 और ग्रामीण के 147 मरीज शामिल हैं। अभी तक ने 1,383 रोगियों की महामारी में मौत हुई है। 

मृतकों में युवक और अधेड़ भी 
महामारी के प्रकोप के बीच गत 24 घंटों में 15 रोगियों की मौत हो गई। इनमें घाटी अस्पताल में बिसमिल्ला कालोनी निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, कन्नड़ तहसील के  जैतखेड़ा निवासी 35 वर्षीय युवक,कोलघर निवासी 49 वर्षीय महिला, विश्रांति नगर निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति,भावसिंहपुरा निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति,बालेगांव वैजापुर निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति,गवलीपुरा निवासी 79 वर्षीय वृद्धा, पलसी निवासी 75 वर्षीय वृद्धा, मयूर पार्क निवासी 77 वर्षीय वृद्धा, छत्रपति शिवाजी नगर सिल्लोड़ निवासी 39 वर्षीय युवक,राधास्वामी कालोनी निवासी 45 वर्षीय युवक, एमआईडीसी चिकलथाना 80 वर्षीय वृद्ध,पाटुल गंगापुर निवासी 35 वर्षीय युवक, गंगापुर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, तजनापुर खुलताबाद निवासी 69 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं।

Tags:    

Similar News