महाकौशल में भाजपा हुई कमजोर - छिंदवाड़ा से सूपड़ा साफ 13 -25 का रूझान

महाकौशल में भाजपा हुई कमजोर - छिंदवाड़ा से सूपड़ा साफ 13 -25 का रूझान

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-11 08:35 GMT
महाकौशल में भाजपा हुई कमजोर - छिंदवाड़ा से सूपड़ा साफ 13 -25 का रूझान

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। इस विधानसभा चुनाव में महाकौशल में जहां भाजपा काफी कमजोर हो गई है वहीं छिंदवाड़ा में इसका सूपड़ा साफ हो चुका है । छिंदवाड़ा जिले की 7 सीटों में से 6 सीट कांग्रेस जबकि एक अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से गोंगपा के मनमोहन शाह बट्टी आगे चल रहे हैं । इसी तरह जबलपुर जिले कीें 8 सीटों में से 3 पर कांग्रेस आगे चल रही है जबकि भाजपा 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है । इस तरह जबलपुर जिले में तो भाजपा ने अपना दबदबा कायम रखा किंतु छिंदवाड़ा से वह एकदम साफ हो गई है। इसी तरह महाकौशल के आदिवासी जिलों मंडला डिंडोरी से भाजपा पूरी तरह से क्लीन हो गई है। बालाघाट में भाजपा को सिर्फ 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं जबकि 4 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है । नरसिंहपुर में अभी गणित आधे आधे का है । नरसिंहपुर  की गोटेगांव सीट भाजपा को मिलती दिखाई दे रही हैं। जबकि गाडरवारा और तेंदूखेड़ा में कांग्रेस आगे है। नरसिंहपुर जिला की तेंदूखेड़ा विधानसभा सीट वह है जिसमें से भाजपा से पल्ला झाड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए संजय शर्मा ने कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा है ।
 

Similar News