मंदिर में गीता रसोई का उद्घाटन, देवी-देवताओं का फलों से श्रृंगार

नागपुर मंदिर में गीता रसोई का उद्घाटन, देवी-देवताओं का फलों से श्रृंगार

Anita Peddulwar
Update: 2021-10-13 04:36 GMT
मंदिर में गीता रसोई का उद्घाटन, देवी-देवताओं का फलों से श्रृंगार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  श्री गीता मंदिर के नब्बे साल के इतिहास में अश्विनी शारदीय नवरात्र की सप्तमी का दिन एक उल्लेखनीय अध्याय जोड़ गया।  सुभार्ष मार्ग स्थित श्री गीता मंदिर में नवनिर्मित श्री गीता रसोई का शुभारंभ नौ सौभाग्यवती महिलाओं ने वेद मंत्रों के साथ किया। प्रारंभ में माता अन्नपूर्णा की पूजा-अर्चना की गई। नौ दीप प्रज्वलित किए गए। मंदिर संचालक स्वामीश्री निर्मलाचंद महाराज की उपस्थिति में रसोई के चूल्हे में अग्नि प्रज्वलित कर अग्निदेवता की पूजा के साथ जल के स्थान पर भगवान वरुण देवता की पूजा की गई।
कार्यक्रम संयोजिका समाजसेवी अनीता सोनी ने महिलाओं का सत्कार किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती सोनी ने गीता मंदिर से जुड़ने और कार्यक्रमों में सहभागी होने की अपील की। इस अवसर पर चांदी के नवनिर्मित गज हंसासन का भी पूजन किया गया। रसोई में निर्मित सिंगाडे के आटे से बना व्यंजन प्रसाद रूप में वितरित किया गया। दुग्ध व्यंजन का निर्माण व अग्नि देव को अर्पण करने की परंपरा का निर्वहन सुहागिनों ने किया। यज्ञ शाला में स्थापित अष्टधातु निर्मित श्री गीता माता सहित, मंदिर गर्भगृह में श्री गीता माता, मां भगवती दुर्गा, मां संतोषी माता, भगवान राधा-कृष्ण, भगवान शिव एवं पूज्य आचार्यों का फलों से विशेष श्रृंगार को देखकर दर्शनार्थियों में उत्साह था। न्यू यार्क स्थित श्री गीता मंदिर से आचार्य म.मं. स्वामीश्री सत्यानंद महाराज का आशीर्वचन पढ़कर सुनाया गया। स्वामीश्री िनर्मलानंद महाराज ने सुहागिन बहनों को शाल व कुमकुम देकर आशीर्वाद दिया। ज्योति बावनकुले, पुष्पा बंसल, कविता चांडक, मीनू साबू, सुनीता दुबे, सुजाता अग्रवाल, मीना सोनी, अर्चना पुरोहित ने अपने सत्कार व आशीर्वाद के लिए आभार माना।

 

Tags:    

Similar News