सिंधुदुर्ग एयरपोर्ट का उद्धाटन टला, नहीं मिल सकी डीजीसीए से अनुमति 

सिंधुदुर्ग एयरपोर्ट का उद्धाटन टला, नहीं मिल सकी डीजीसीए से अनुमति 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-22 18:26 GMT
सिंधुदुर्ग एयरपोर्ट का उद्धाटन टला, नहीं मिल सकी डीजीसीए से अनुमति 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोंकण के सिंधुदुर्ग में नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन फिलहाल टाल दिया गया है। शनिवार को इस नए एयरपोर्ट का शुभारम्भ होने वाला था। 23 जनवरी को सरकारी विमान कंपनी एलाएंस एयर की पहली उड़ान मुंबई से सिंधुदुर्ग के चिपी एयर पोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली थी। एलाएंस एयर के रिजनल कोआर्डिनेटर (पश्चिम) अली अब्बास आबिदी ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों के चलते नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से अनुमति न मिलने के कारण उद्धाटन टाला गया है। उन्होंने कहा कि अगले माह तक उड़ान शुरु हो सकेगी।

Tags:    

Similar News