लव मी इंडिया सिंगिंग शो पूरे देश के बच्चों के लिए बना मंच : अभिजीत सावंत 

लव मी इंडिया सिंगिंग शो पूरे देश के बच्चों के लिए बना मंच : अभिजीत सावंत 

Anita Peddulwar
Update: 2018-09-21 09:46 GMT
लव मी इंडिया सिंगिंग शो पूरे देश के बच्चों के लिए बना मंच : अभिजीत सावंत 

डिजिटल डेस्क,नागपुर। पश्चिम क्षेत्र के कप्तान के रूप में मार्गदर्शन करने के लिए छोटी स्क्रीन पर वापसी कर रहे गायक अभिजीत सावंत  2005 में इंडियन आइडल के पहले सीजन के विजेता रहे हैं। नागपुर पहुंचे अभिजीत सावंत ने कहा कि रियलिटी शो बच्चों को बड़ा प्लेटफॉर्म दे रहा है। यहां प्रतिभागी व दर्शक दोनों की भागीदारी की परिभाषा नये सिरे से लिखी जा रही है। हम इसे एक अलग स्तर पर लेकर जा रहे हैं। लव मी इंडिया शो के फॉर्मेट और उसके पीछे के उद्देश्य के बारे में  सांवत ने कहा कि लव मी इंडिया में विजेता को चुनने की प्रक्रिया लाइव फॉर्मेट में शामिल होने के रोमांच के साथ दोगुनी हो जायेगा। उन्होंने कहा कि यह शो बेहद काबिल सिंगर्स को एक साथ लेकर आ रहा है।   

बच्चों का संगीत का सपना होगा पूरा
शो के फॉर्मेट और उसके पीछे के उद्देश्य के बारे में आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि लव मी इंडियाज में हमने वोटिंग प्रक्रिया में देश के लोगों को शामिल करने के लिये बाज़ी पलट दी है। विजेता को चुनने की प्रक्रिया लाइव फॉर्मेट में शामिल होने के रोमांच के साथ दोगुनी हो जायेगी। यह शो बेहद काबिल सिंगर्स को एक साथ लेकर आ रहा है। इन बच्चों को पूरे देशभर से चुना गया है, जो कि अपने संगीत के सपने को पूरा करने में जुटे हुए हैं। एंडटीवी के साथ मिलकर इस शो को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करते हुए हमें खुशी का अनुभव हो रहा है। हमें उम्मीद है कि उन्हें यह शो पसंद आयेगा।  शो के कॉन्सेप्ट के अनुसार, यहां 48 प्रतियोगियों को चारों ज़ोन में लाखों दिलों तक पहुंचाने का मौका दे रहा है। एक मेंटर के तौर पर हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम यह देख सकें कि वह इस मौके का भरपूर फायदा उठायें। सबसे बड़े सिंगिंग सुपरस्टार को चुनने में देश के लोगों के साथ हाथ मिलाने के लिये बेहद उत्साहित हूं।  एक जज के तौर पर हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम यह देख सकें कि वह इस मौके का भरपूर फायदा उठायें। मुझे पूरी उम्मीद है कि दिलों को जीतने का यह सफर शानदार होने वाला है और मैं शुरुआत करने के लिये बेहद उत्सुक हूं।

Similar News