आईएनआईएफडी के विद्यार्थियों ने फैशन वीक में दिखाई अपनी डिजाइन

टैलेंट को मौका आईएनआईएफडी के विद्यार्थियों ने फैशन वीक में दिखाई अपनी डिजाइन

Anita Peddulwar
Update: 2021-10-13 10:43 GMT
आईएनआईएफडी के विद्यार्थियों ने फैशन वीक में दिखाई अपनी डिजाइन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  डिजाइन संस्थानों के सबसे बड़े नेटवर्क इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन (आईएनआईएफडी) के एफडीसीआईलैक्मे फैशन वीक का समापन हुआ, जिसमें लांच पैड पर आईएनआईएफडी के विद्यार्थियों ने अपने कलेक्शन प्रदर्शित किए। इस दौरान ग्लोबल सीईओ अनिल खोसला ने कहा कि आईएनआईएफडी पूरी दुनिया में एकमात्र फैशन डिजाइन संस्थान है, जो अपने मौजूदा छात्रों को 3 आधिकारिक विश्व प्रसिद्ध फैशन वीक में अपने संग्रह दिखाने का मौका देता है। इसमें भारत में लैक्मे फैशन वीक, लंदन फैशन वीक और न्यू यॉर्क फैशन वीक शामिल हैं। इससे स्टूडेंट्स को पढ़ाई के दौरान ही उनकी डिजाइन के लिए आर्डर मिलने लगते हैं।

5000 में से 5 विद्यार्थियों का हुआ चयन
आईएनआईएफडी पिछले 30 सीजन से लैक्मे फैशन वीक में जेननेक्सट शो पेश कर रहा है। पिछले 6 सीजन से वह अपने विद्यार्थियों को भी अवसर दे रहा है। इसमें विद्यार्थी मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची, मनीष अरोड़ा, तरुण तहिलियानी और अनीता डोंगरे जैसे शीर्ष डिजाइनरों के साथ रैंप साझा करते हैं। फैशन वीक के आखिरी दिन आईएनआईएफडी के पांच विद्यार्थियों ने अपनी डिजाइन प्रदर्शित किए, जिसमें सूरत के नील पटेल और रुकैया जरीवाला, कोलकाता साल्ट लेक की दीपिका भक्त, पुणे कोंढवा के जैनब मुबीन कमले, मुंबई अंधेरी की नूपुर जानी, नई दिल्ली पश्चिम की प्रेरणा ताम्रकर शामिल हैं। इन्हें देशभर के 5000 विद्यार्थियों में से चुना गया। शो के बाद ग्लोबल सीईओ अनिल खोसला ने सभी विद्यार्थी डिजाइनरों को मीडिया से भी रूबरू कराया।

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News