कोरोना मरीजों के दावे रद्द कर रही बीमा कंपनियां

कोरोना मरीजों के दावे रद्द कर रही बीमा कंपनियां

Anita Peddulwar
Update: 2021-07-17 12:19 GMT
कोरोना मरीजों के दावे रद्द कर रही बीमा कंपनियां

डिजिटल डेस्क, मुंबई। निजी अस्पतालों व बीमा कंपनियों द्वारा कथित तौर पर कोरोना मरीजों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए बांबे हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया गया है।आवेदन में बीमा कंपनियों द्वारा बीमाधारक मरीजों का मनमानी तरीके से दावा रद्द किए जाने की पहलू की जांच का निर्देश देने का आग्रह किया  गया है।  यह हस्तक्षेप आवेदन पेश से वकील राजेश इनामदार ने कोविड मरीजों के मुद्दे को लेकर निलेश नवलखा की ओर से दायर जनहित याचिका में किया गया है।

आवेदन में मांग की गई है कि मनमाने तरीके से कोरोना मरीजों के दावे को खारिज करनेवाली  बीमा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा जाए। क्योंकि आधारहीन तरीके से बीमा धारकों के दावों को नामंजूर  किया  जाना व्यापक रुप से जनहित के खिलाफ है। इसलिए भारतीय बीमा नियमन व विकास प्राधिकरण(आईआरडीए) को बीमा अधिनियम के तहत बीमा कंपनियों के खिलाफ जांच के  निर्देश दिए जाए। आवेदन में कहा गया है कि आईआरडीए को इस बात का पता लगाने के लिए कहा जाए कि बीमा कंपनियों ने कितने दावे मनमानी तारीके  से रद्द किए गए हैं और इसको लेकर रिपोर्ट देने के लिए कहा जाए। इसके अलावा बीमा कंपनियों को निर्देश दिया जाए कि उन सभी बीमाधारक मरीजों के दावों को  स्वीकार किए जाए जिनके दावे मनमाने तरीके से न मंजूर किए गए हैं।  

Tags:    

Similar News