अमरावती जिले में 24 नए फीडर लगाने से मिलेगी सिंचाई सुविधा

135 करोड़ की निधि मंजूर अमरावती जिले में 24 नए फीडर लगाने से मिलेगी सिंचाई सुविधा

Anita Peddulwar
Update: 2022-11-16 09:00 GMT
अमरावती जिले में 24 नए फीडर लगाने से मिलेगी सिंचाई सुविधा

 डिजिटल डेस्क, अमरावती।  जिले की बिजली की समस्या का निपटारा करने के लिए जिले में लगभग 24 नए फीडर लगाए जाएंगे। जिसके लिए राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार ने 135 करोड़ रुपए की निधि को मंजूरी प्रदान की है। जल्द ही फीडर के 135 करोड़ रुपए के काम पूर्ण किए जाएंगे। विधायक रवि राणा ने मंगलवार को महावितरण कंपनी के मुख्य अभियंता के कक्ष में बैठक लेकर 15 दिन के भीतर किसानों की बिजली की समस्या हल कर नियमित विद्युत आपूर्ति देने के निर्देश दिए हैं।  विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण के कक्ष में विधायक रवि राणा ने मंगलवार को समीक्षा बैठक लेकर जिले के सभी विद्युत विषयों पर चर्चा की। जिसमें लगातार लोडशेडिंग व कम दबाव से विद्युत आपूर्ति होने के कारण किसानों के मोटरपंप व विद्युत उपकरण जल रहे हैं। इस कारण अमरावती जिले में 24 फीडर मंजूर किए हैं। इस कारण कम दबाव की समस्या का निपटारा होकर आवश्यक विद्युत आपूर्ति की जाएगी। 
शिंदे-फडणवीस सरकार ने इस योजना को मंजूरी प्रदान की। जल्द ही यह फीडर जिले के विविध जगहों पर लगाए जाएंगे। हर फीडर की कीमत 5 करोड़ रुपए है। यह फीडर जल्द से जल्द लगाने के निर्देश विधायक रवि राणा ने दिए। जिससे कि किसानों के खेत में गेहूं, चना व अन्य फसलें होने से उन्हें नियमित विद्युत आपूर्ति के कारण पानी देने की समस्या का निपटारा होगा। यह काम 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश विधायक राणा ने दिए। बैठक में मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण, अधीक्षक अभियंता खानंदे, कार्यकारी अभियंता ग्रामीण चौधरी व उपकार्यकारी अभियंता आदि उपस्थित थे। इस समय विधायक राणा के साथ सुनील राणा, उमेश ढोणे, आशीष कावरे, गिरीश कासट, पवन हिंगणे, हर्षल रेवणे, सोनू रुंगठा, उमेश डकरे, पद्माकर गुल्हाने, पंकज गोहत्रे तथा ग्रामीण व शहर के पदाधिकारी उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News