बर्ड फ्लू से बचाने पक्षियों के लिए बना आइसोलेशन वार्ड

बर्ड फ्लू से बचाने पक्षियों के लिए बना आइसोलेशन वार्ड

Anita Peddulwar
Update: 2021-01-14 12:27 GMT
बर्ड फ्लू से बचाने पक्षियों के लिए बना आइसोलेशन वार्ड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बर्ड फ्लू का खतरा भांपते हुए वन विभाग भी सतर्क है। जख्मी अवस्था में मिले बाहरी पक्षियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें पहले पक्षियों को प्राथमिक उपचार दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें यहां रखा भी जाएगा। यह ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर से थोड़ा दूर बनाया गया है, ताकि किसी भी संक्रमित पक्षी का संक्रमण टीटीसी में एडमिट पक्षियों के बीच नहीं फैले। 

जू अथॉरिटी सतर्क
देश के अनेक राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। जू अथॉरिटी इसे देखते हुए सतर्क है। नागपुर शहर में टीटीसी सेंटर है। जहां जख्मी पक्षियों को लाकर इलाज किया जाता है। संक्रांति के कारण मांजे से जख्मी होनेवाले पक्षियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में कभी-भी कोई भी संक्रमित पक्षी यहां पहुंच सकता है। इससे पहले से सेंटर में एडमिट पक्षियों के संक्रमित होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सेंटर की ओर से टीटीसी के बाहर एक आइसोलेट सेंटर बनाया है। 
 

Tags:    

Similar News