जबलपुर-गोंदिया नई लाइन का होगा शुभारंभ, गया-चेन्नई-गया होगी पहली ट्रेन

जबलपुर-गोंदिया नई लाइन का होगा शुभारंभ, गया-चेन्नई-गया होगी पहली ट्रेन

Anita Peddulwar
Update: 2020-12-29 04:53 GMT
जबलपुर-गोंदिया नई लाइन का होगा शुभारंभ, गया-चेन्नई-गया होगी पहली ट्रेन

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  नए साल के पहले सप्ताह में जबलपुर-गोंदिया नई लाइन का शुभारंभ होने जा रहा है। पहली गाड़ी यहां से गया-चेन्नई-गया चलाई जाने वाली है। हालांकि यह गाड़ी नागपुर स्टेशन नहीं आएगी, लेकिन नागपुर मंडल के बल्लारशाह व गोंदिया स्टेशन से होकर गुजरेगी। नई लाइन के माध्यम से यात्री नागपुर-जबलपुर के सफर में ढाई घंटे की बचत कर सकेंगे। वर्तमान में जबलपुर से नागपुर आने के लिए कुल 542 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। इसमें लगभग 8 घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है।

ऐसे होगी समय की बचत
जबलपुर से गोंदिया व गोंदिया से बल्लारशाह के लिए बनाई नई लाइन से नागपुर आने वालों को पहले गोंदिया का सफर 250 किमी तय करना होगा। यहां से नागपुर आने के लिए 130 किमी का सफर तय करना होगा, जिसमें साढ़े पांच से 6 घंटे लगेंगे।  

यह है समय : उपरोक्त लाइन पर ट्रेन नंबर 02389, 02390 गया-चेन्नई-गया एक्सप्रेस को 3 जनवरी से 2 फरवरी तक चलाया जाएगा। ट्रेन 18 स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें नागपुर मंडल के नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया जंक्शन, बल्लारशाह स्टेशन शामिल होंगे। 
 

Tags:    

Similar News