निगरानीशुदा बदमाश कर रहा था लूट की वारदात

 निगरानीशुदा बदमाश कर रहा था लूट की वारदात

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-29 09:02 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। गोरखपुर के कटंगा क्षेत्र में रहने वाले परमानंद करोसिया ने पहले तो चोरी को अपना धंधा बनाया और उसके बाद अपने साथी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। इस निगरानीशुदा बदमाश द्वारा की गई लूट की वारदात की जांच में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसकी पहचान हो गई और पहले उसे पकड़ा गया और बाद में उसके साथी सन्नू उर्फ सागर को भी दबोच लिया गया। इस मामले में थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने जानकारी दी है कि कैंट थाना क्षेत्र में चोरियों व मारपीट आदि के मामलों में निगरानीशुदा बदमाश ने चोरियों के बाद लूट करनी शुरू कर दी थी। उसने एक मोबाइल लूटा था और उसकी जांच में ही पता चला था कि आजकल परमानंद करोसिया  अपने साथी सन्नू के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहा है। कटंगा निवासी परमानंद को पकड़कर उसके पास से लूट का मोबाइल बरामद कर लिया गया। उससे एक बाइक भी जब्त की गई है, जिससे वह लूट की वारदात को अंजाम देता था। आरोपियों से और भी वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

तालाब के पास बन रही थी कच्ची शराब
जंगल के बीच में ककरहाई तालाब के पास पानी भी पर्याप्त मात्रा में है और क्षेत्र भी सूनसान रहता है, जिसका फायदा अवैध शराब बनाने वाले उठाते हैं। आबकारी टीम ने कई बार यहाँ दबिश देकर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब पकड़ी है और दर्जनों ड्रमों में सड़ाने के लिये रखा महुआ लाहन भी जब्त किया है। जैसे ही सूचना मिली एक बार फिर टीम तैयार हुई और मौके पर दबिश दी। टीम जब पहुँची तो यहाँ भट््टी में कच्ची शराब बन रही थी। टीम ने यहां से 3700 किलो महुआ लाहन और 10 लीटर हाथ भट््टी कच्ची मदिरा जब्त की। टीम ने 7 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये हैं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब बनाने और परिवहन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।  
 

Tags:    

Similar News