जबलपुर ने जीता संभाग स्तरीय बास्केटबॉल मैच, स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे

जबलपुर ने जीता संभाग स्तरीय बास्केटबॉल मैच, स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-01 12:03 GMT
जबलपुर ने जीता संभाग स्तरीय बास्केटबॉल मैच, स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे

डिजिटल डेस्क बालाघाट। महाविद्यालयीन संभाग स्तरीय महिला बॉस्केटबाल टूर्नामेंट का आयोजन यहां सम्पन्न हुआ जिसमें जबलपुर ने संभाग स्तरीय  इस मैच को जीत लिया। म्युनिसिपल बॉस्केट बाल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में चार जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा का पहला मैच बालाघाट व छिंदवाड़ा के बीच खेला गया। जबकि दूसरा मैच सिवनी व जबलपुर के मध्य हुआ। पहला मैच छिंदवाड़ा की टीम ने जीतकर स्पर्धा के फाइनल राउंड में स्थान बनाया। जबकि दूसरा मैच जबलपुर ने सिवनी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

रविवार को स्पर्धा का फाइनल मैच छिंदवाड़ा व जबलपुर के बीच खेला गया। जिसमें जबलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पर्धा फाइनल मैच जीतकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया गया। जेएसटी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि संभाग स्तरीय स्पर्धा में जीतने वाली टीम व इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ी 9 अक्टूबर से शहडोल में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

इन खिलाडिय़ों का हुआ चयन
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए साक्षी मलेवार,दिव्या मेश्राम दोनों बालाघाट व कर्णिका चौबे, अनुभा ठाकुर, निधि, मेघा राय, पल्लवी ठाकुर, साक्षी पांडेय, सुरभी चतुर्वेदी, शिवानी बर्मन सभी जबलपुर निवासी व ज्योत्सना छिंदवाड़ा निवासी का संभागीय टीम में चयन हुआ है। अतिरिक्त खिलाड़ी के रुप में साक्षी साहू, योगिता, सुलेखा भलावी, प्रेमलता का चयन हुआ है। संभाग स्तरीय स्पर्धा में जीतने वाले चयनित खिलाड़ी 9 अक्टूबर से शहडोल में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बॉस्केट बाल के पूर्व खिलाड़ी एवं  इंन्द्रजीत भोज व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रवेश मलेवार समेत पीजी कॉलेज के प्राचार्य पीके श्रीवास्तव व कमला नेहरू कॉलेज के प्राचार्य दिनेश मेश्राम, खेल अधिकारी जसबीर सिंह सोंधी, अर्चना पाठक, विनोद ठाकुर विशेष रुप से मौजूद रहै।

 

Similar News