जगताप खुदकुशी मामले में 5 लोग गिरफ्तार, पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज

जगताप खुदकुशी मामले में 5 लोग गिरफ्तार, पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज

Tejinder Singh
Update: 2018-06-04 15:29 GMT
जगताप खुदकुशी मामले में 5 लोग गिरफ्तार, पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पुणे। पुलिस गनमैन माने जाने वाले पुलिस अधिकारी शैलेश जगताप के भाई जितेंद्र उर्फ जितू जगताप को खुदकुशी करने पर मजबूर करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को 5 लोगों को गिरफ्तार किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पार्षद दिपक मानकर पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर विनोद रमेश भोले, सुधीर दत्तात्रय सुतार, अमित उत्तम तनपुरे, अतुल शांताराम पवार और विशांत श्रीरंग कांबले ऐसै गिरफ्तार किए हुए लोगों के नाम हैं। उनके साथ मानकर और बिल्डर सुधीर कर्नाटकी के खिलाफ समर्थ पुलिस थाने में खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया हैं।

पार्षद दिपक मानकर पर मामला दर्ज
गौरतलब है कि 53 वर्षीय जितेंद्र हरिभाऊ जगताप ने शनिवार दोपहर हड़पसर रेलवे स्टेशन में ट्रेन के सामने कूदकर खुशकुशी कर ली थी। उन्होंने खुदकुशी करने से पहले एक सुसाईड नोट लिखा था। जिसमें मानकर, कर्नाटकी और अन्य पांचों के नाम लिखे थे। दरअसल रास्ता पेठ में जगताप की एक जमीन है। जिससे कब्जा छोड़ने के लिए पांचों उनपर दबाव डाल रहे थे। उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इससे तंग आकर जगताप ने खुदकुशी की। जगताप द्वारा लिखी गई चिठ्‌ठी के अनुसार मामला दर्ज सेामवार को पांचों को गिरफ्तार किया गया। 

Similar News