जेल प्रहरी गिरफ्तार, जेल में नशीले पदार्थ बेचने का आरोप

जेल प्रहरी गिरफ्तार, जेल में नशीले पदार्थ बेचने का आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-14 03:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिडिटल डेस्क,जबलपुर। पुलिस ने जेल में गांजा समेत नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले एक जेल प्रहरी गया प्रसाद यादव को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जेल प्रहरी लंबे समय से जेल में कैदियों को प्रतिबंधित सामान की सप्लाई कर रहा था। जेल अधिकारियों को खबर मिली थी कि प्रहरी गया प्रसाद जेल में नारकोटिक्स की सप्लाई कैदियों से पैसे लेकर कर रहा है। इसके बाद उस पर काफी दिनों से नजर रखी जा रही थी।

जब गया प्रसाद जेल के गेट से अंदर पहुंचा उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से गुटखे की पुड़िया तथा तंबाकू की पुड़ियां मिल गई। उसके मोजों की जांच की गई तो उसमें गाजे की आधा दर्जन पुड़िया मिली। उसके पास से एक गैसलाइटर भी बरामद किया गया है। गांजा मिलते ही जेल अधिकारी सन्न रह गए और उन्होंने तत्काल इस मामले की सूचना एसपी एमएस सिकरवार को दी। उन्होंने सिविल लाइन थाना प्रभारी अरविंद जैन को मामले की कार्रवाई के लिए भेजा।

Similar News