चार दिन नहीं चलेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस, यह है कारण

चार दिन नहीं चलेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस, यह है कारण

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-19 07:58 GMT
चार दिन नहीं चलेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस, यह है कारण

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रेल प्रशासन ने आगामी 4 दिनों के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन बंद करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार भोपाल मंडल के हबीबगंज-इटारसी के बीच पावरखेड़ा स्टेशन पर तीसरी लाइन के नॉन इंटरलाकिंग वर्क के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसकी वजह से पमरे से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियां रद्द रहेंगी, कुछ को आंशिक रूप से रद्द किया गया है और कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है। रेल प्रशासन के अनुसार 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस और 28 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक हबीबगंज जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा वाराणसी एलटीटी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया है। जो 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक  दमोह, सागर, बीना, भोपाल न जाकर कटनी, जबलपुर, इटारसी होकर एलटीटी स्टेशन को जाएगी। वहीं गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक उरई, झांसी, भोपाल न जाकर कानपुर, ओहान, जबलपुर और इटारसी होकर एलटीटी स्टेशन जाएगी। साथ ही एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक भोपाल, झांसी, उरई न जाकर इटारसी, जबलपुर, ओहान होकर गोरखपुर स्टेशन जाएगी।

2 गाड़ियों में एक्स्ट्रा कोच
रेल प्रशासन ने यात्रियों की मांग को देखते हुए 2 गाड़ियों में बुधवार को एक्सट्रा कोच लगाने का निर्णय लिया है। पमरे से चलने वाली जबलपुर रीवा शटल में 1 वातानुकूलित कुर्सीयान और जबलपुर क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच लगाया जाएगा।

जीएम गेट के सामने आज होगी डब्ल्यूसीआरईयू की मीटिंग

वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे इम्पलॉइज यूनियन ने आज दोपहर  12.30 बजे जीएम ऑफिस के सामने गेट मीटिंग करने की घोषणा की है। यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया और मंडल अध्यक्ष बी.एन शुक्ला ने बताया कि इस बार की गेट मीटिंग खास है क्योंकि 9 सितंबर 1968 को एक दिवसीय हड़ताल हुई थी। जिसमें न्यूनतम वेतन, महंगाई भत्ते के फार्मूले आदि विभिन्न मुद्दे शामिल थे। एआईआरएफ ने इस हड़ताल को सफल बनाने में पूरी ताकत लगा दी थी, जिसमें 9 कामरेड शहीद हो गए थे। आज 19 सितम्बर 2018 को ऐतिहासिक हड़ताल के 50 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। उन शहीदों की याद में एनएफआईआर और डब्ल्यूसीआरईयू ने आज शहीद दिवस मनाने का निर्णय लिया है।

 

Similar News