जोधपुर: फलोदी जेल में महिला प्रहरी की आंख में मिर्च झोंककर 16 कैदी फरार, पुलिस ने रास्तों पर की नाकेबंदी

जोधपुर: फलोदी जेल में महिला प्रहरी की आंख में मिर्च झोंककर 16 कैदी फरार, पुलिस ने रास्तों पर की नाकेबंदी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-05 19:33 GMT
जोधपुर: फलोदी जेल में महिला प्रहरी की आंख में मिर्च झोंककर 16 कैदी फरार, पुलिस ने रास्तों पर की नाकेबंदी

डिजिटल डेस्क, जौधपुर। जिले की फलोदी जेल से सोमवार देर शाम महिला गार्ड की आंखों में लाल मिर्च डालकर 16 कैदी फरार हो गए। घटना के बाद जोधपुर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई है। 

जानकारी अनुसार, शाम करीब सवा 8 बजे सबसे पहले एक बंदी महिला गार्ड की आंखों में लाल मिर्च डालकर भागा। इसके बाद 15 और बंदी फरार भाग निकले। भागने वाले सभी कैदी नशा तस्करी के आरोप में जेल में बंद थे। फलोदी थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि सभी कैदी ने जेल कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। भागने वाले बंदियों में से 3 बिहार के और बाकी फलोदी, बाप और लोहावट एरिया के हैं।

पुराने जेलर सस्पेंड, नए डिप्टी जेलर ने अभी ज्वॉइन नहीं किया
जेल में अनियमितताएं मिलने पर DG जेल ने हाल ही में यहां के एक जेलर और दो डिप्टी जेलर को सस्पेंड किया था। मंगलवार को एक डिप्टी जेलर को यहां ज्वॉइन करने वाले हैं। घटना के वक्त फलोदी जेल में एक महिला मधु के अलावा तीन पुरुष गार्ड तैनात थे। 4 गार्ड छुट्‌टी पर थे।

अचानक इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के भागने से जेल प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है। ज्यादातर कैदी NDPS एक्ट में बंद हैं। कुछ पर हत्या और हत्या की कोशिश के भी केस दर्ज हैं। SP जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
 

Tags:    

Similar News