जनवरी से सरकार राशन दुकानों पर मिलेगा ज्वार, मक्का और रागी

जनवरी से सरकार राशन दुकानों पर मिलेगा ज्वार, मक्का और रागी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-13 04:48 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सरकारी राशन दुकानों पर जनवरी 2020 से ज्वार, मक्का और रागी का वितरण किया जाएगा। अंत्योदय अन्न योजना और प्राथमिकता वाले परिवार के लाभार्थियों को यह अनाज मिल सकेगा। राज्य सरकार के खाद्य व आपूर्ति विभाग की तरफ से इस संबंध में परिपत्र जारी किया गया है। इसके अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे गए ज्वार, मक्का और रागी को राशन दुकानों के माध्यम से लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा। सरकार ने अप्रैल 2020 तक ज्वार, मक्का और रागी का राशन दुकानों पर वितरण पूरा करने को कहा गया है। सरकार ने जिला आपूर्ति अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि गोदाम से अनाज तत्काल उपलब्ध कराया जाए।

Tags:    

Similar News