अप्रैल में भी नहीं खुलेगी जंगल सफारी

अप्रैल में भी नहीं खुलेगी जंगल सफारी

Anita Peddulwar
Update: 2020-04-01 11:54 GMT
अप्रैल में भी नहीं खुलेगी जंगल सफारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  इस ग्रीष्म में जंगल सफारी करना लगभग नामुमकीन दिख रहा है। 31 मार्च तक बंद रहनेवाली जंगल सफारी अब सीधे मई में खुलने की संभावना है। हाल ही में वन विभाग ने यह फरमान जारी करते हुए सभी विभाग को भेजा है। आमतौर पर मई माह के आखिर तक जंगल सफारियां बारिश के कारण बंद की जाती है। ऐसे में इस साल कोरोना के कारण जंगल प्रेमी जंगल सफारी का लुत्फ उठाने से महरूम लग रहे हैं।

मार्च माह के पहले तक कोरोना को लेकर नागपुर में किसी तरह का कोई माहौल नहीं था। ऐसे में नागपुर जिले अंतर्गत आनेवाली जंगल सफारियों में कई विदेशी पर्यटक आकर जंगल भ्रमण कर रहे थे। इनके सीधे संपर्क में जिप्सी चालक व गाइड भी आ रहे थें। मार्च के शुरूआत में कोरोना को लेकर पूरे देश में हलचल होने लगी। इसके बाद लोकल स्तर पर भी एक्शन लेना शुरू हो गया था। 17 मार्च को वन विभाग ने भी अहम फैसला लेते हुए जंगल सफारियां बंद कर दी। जिसे 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया लेकिन लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ने व लॉकडाउन की स्थिति 14 अप्रैल किए जाने से वन विभाग ने भी जंगल सफारियों को बंद रखने की अवधि बढ़ाई है। इसमें हाल ही में जारी हुए पत्र के अनुसार राज्य की सभी जंगल सफारियों को आने वाले 30 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा। 

Tags:    

Similar News