जंगल सफारियां बंद : गाइड व जिप्सी चालक हुए बेरोजगार

जंगल सफारियां बंद : गाइड व जिप्सी चालक हुए बेरोजगार

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-15 10:22 GMT
जंगल सफारियां बंद : गाइड व जिप्सी चालक हुए बेरोजगार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक बार फिर जंगल की सैर कराने वाले जिप्सी चालक व गाइड पर बेरोजगारी का संकट आया है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण 30 अप्रैल तक नागपुर जिले की जंगल सफारियों को बंद कर दिया है। ऐसे में पेंच से लेकर उमरेड करांडला जंगल सफारी पर निर्भर रहने वाले 100 से ज्यादा गाइड व जिप्सी चालकों पर बेरोजगारी की तलवार लटकने लगी है।

पिछले साल 4 माह झेला था संकट 
पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण की शुरुआत होते ही अप्रैल माह से 4 महीनों के लिए जंगल सफारियां बंद की गई थीं, जिसके कारण गाइड व जिप्सी चालकों पर भूखे रहने की तक नौबत आ गई थी। जैसे-तैसे अक्टूबर महीने से जंगल सफारियां शुरू होने से थोड़ी राहत मिली थी। इस बार फिर अप्रैल महीने से कोरोना संक्रमण में तेजी आई है, जिसके कारण संचारबंदी लागू करने की घोषणा की गई है। ऐसे में जिले की जंगल सफारियों को भी बंद कर दिया गया है, जिसमें उमरेड-करांडला, पेंच से लेकर गोरेवाड़ा आदि शामिल हैं। इन जंगल सफारियों में जंगल की सैर कराने के लिए जिप्सी चालक व गाइड उपलब्ध होते हैैं, जो सैलानियों को घुमाकर उनसे मिलने वाले शुल्क से अपने व परिवार का उदरनिर्वाह करते हैं। इस बार फिर जंगल सफारियां बंद होने से उन पर बेरोजगारी का संकट छा गया है।


 

Tags:    

Similar News