कामाख्या-एलटीटी-कामाख्या सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी

कामाख्या-एलटीटी-कामाख्या सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी

Anita Peddulwar
Update: 2020-12-16 09:59 GMT
कामाख्या-एलटीटी-कामाख्या सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा के लिए कामाख्या-एलटीटी-कामाख्या के बीच अतिरिक्त सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन नंबर 02256 कामाख्या-एलटीटी प्रति शनिवार को कामाख्या से 26 दिसंबर से तथा ट्रेन नंबर 02255 एलटीटी-कामाख्या प्रति मंगलवार को एलटीटी से 29 दिसंबर से अगले आदेश मिलने तक चलाई जानेवाली है।   

ऐसा रहेगा समय 
ट्रेन नंबर 02256 कामाख्या-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल प्रति शनिवार को कामाख्या से शाम 6.00 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले रायगढ़ स्टेशन में रात 11.08 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी तीसरे दिन बिलासपुर स्टेशन में 01.15 बजे आगमन करेगी, वहीं प्रस्थान मध्यरात्रि 01.30 बजे करेगी। रायपुर स्टेशन में गाड़ी के आने का समय मध्यरात्रि 3 बजे रहेगी। गोंदिया स्टेशन पर गाड़ी तड़के 05.58 बजे पहुंचेगी। यहां से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी। नागपुर रेलवे स्टेशन पर यह गाड़ी सुबह 8 बजे पहुंचेगी। 10 मिनट रुकते के बाद आगे रवाना होगी। रात 9.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी।   

वापसी इस तरह करेगी
इसी तरह ट्रेन नंबर 02255 एलटीटी-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल प्रति मंगलवार को एलटीटी से दोपहर 1.15 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन नागपुर रेलवे स्टेशन पर यह गाड़ी मध्यरात्रि 1.20 को पहुंचेगी। वही पांच मिनट बाद गोंदिया के लिए रवाना होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले गोंदिया स्टेशन में मध्यरात्रि 3.11 बजे पहुंचने के बाद प्रस्थान 03.13 बजे करेगी। रायपुर स्टेशन में आगमन 05.43 बजे प्रस्थान 05.48 बजे, बिलासपुर स्टेशन में आगमन 07.30 बजे प्रस्थान 07.45 बजे, रायगढ़ स्टेशन में आगमन 09.21 बजे प्रस्थान 09.23 बजे करेगी। तीसरे दिन 15.25 बजे कामाख्या पहुंचेगी।  
 
इस तरह होगी कोच की व्यवस्था
इस स्पेशल ट्रेन में 02 पावरकार, 03 सामान्य, 05 एसी-III, 01 एसी-II, 10 स्लीपर तथा 01 पेंट्रीकार कोच सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है। केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।  

Tags:    

Similar News