कमला मिल अग्निकांड : पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

कमला मिल अग्निकांड : पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

Tejinder Singh
Update: 2018-09-10 13:49 GMT
कमला मिल अग्निकांड : पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले साल कमला मिल में हुए अग्निकांड की जांच कर रही कमेटी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट बंद लिफाफे में हाईकोर्ट को सौप दी है।  कमला मिल में स्थित मोजो ब्रिस्टो व वन अबव पब में लगी आग में 14 लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। अप्रैल 2018 में हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले की जांच के लिए सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश एवी सावंत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी। कमेटी को मुख्य रुप से ऐसे सुझाव देने की जिम्मेदारी दी गई थी कि ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे को रोका जा सके। इसके साथ ही कमेटी को यह भी पता लगाने को कहा गया था कि कही पब में अग्नि सुरक्षा से जुड़े नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ है।

पूर्व मुंबई मुंबई पुलिस आयुक्त जूरियो रिबेरो ने कमला मिल हादसे को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई थी। मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने सेवानेवृत्त मुख्य न्यायाधीश एवी सावंत की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था। सोमवार को न्यायमूर्ति भूषण गवई व न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक की बेंच के सामने मामले से जुड़ी याचिका सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान बेंच के सामने कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई। इसके बाद बेंच ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी। बेंच ने कहा कि रिपोर्ट की प्रति प्रकरण से जुड़े पक्षकारों को भी उपलब्ध कराई जाए। 

Similar News