कार्यकर्ता महाकुंभ: एक करोड़ में बुक 9 स्पेशल ट्रेनों से भोपाल पहुंचे हजारों कार्यकर्ता

कार्यकर्ता महाकुंभ: एक करोड़ में बुक 9 स्पेशल ट्रेनों से भोपाल पहुंचे हजारों कार्यकर्ता

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-25 07:24 GMT
कार्यकर्ता महाकुंभ: एक करोड़ में बुक 9 स्पेशल ट्रेनों से भोपाल पहुंचे हजारों कार्यकर्ता
हाईलाइट
  • 24 घंटे 4 लाख कार्यकर्ताओं के खाने पीने का इंतजाम किया गया है
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 102वीं जयंती पर जंबूरी मैदान में आयोजन
  • प्रदेस के कौने-कौने से भाजपा कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे हैं

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 102वीं जयंती पर मध्यप्रदेश की राजधानी में भाजपा का कार्यकर्ता महाकुंभ मंगलवार को हो रहा है। इसमें भाग लेने के लिए पूरे प्रदेश के कौने कौने से भाजपा कार्यकर्ता भोपाल के जंबूरी मैदान पहुंचे हैं। बता दें कि इसके लिए भाजपा ने विशेष इंतजाम किए हुए हैं। 1 करोड़ की लागत से 9 स्पेशल ट्रेनें बुक की गई हैं। जिनसे हजारों कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे। ये ट्रेनें बुरहानपुर, छतरपुर, ग्वालियर, रीवा, नीमच, बालाघाट, जबलपुर, कटनी, सिंगरौली से आई हैं। इन ट्रेनों में 24 बोगी हैं, जिनमें 12 स्लीपर तो 12 जनरल कोच हैं। मंत्री संजय पाठक ने 20 लाख रुपए देकर अपने खर्च पर स्पेशल ट्रेन बुक की थी, जिसे विजयराघवगढ़ एक्सप्रेस नाम दिया गया। चार लाख लोगों के लिए 24 घंटे सब्जी-पूड़ी और छोले की व्यवस्था की गई है। 12 हजार बसें और 9 हजार गाड़ियों की व्यवस्था की गई थी, जिससे कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे हैं।

 

 

Similar News