केरल ने बढ़ाया टेंशन, राज्य सरकार ने सोमवार से किया नाइट कर्फ्यू का ऐलान, तेजी से बढ़ रहे हैं केस

तीसरी लहर का खतरा केरल ने बढ़ाया टेंशन, राज्य सरकार ने सोमवार से किया नाइट कर्फ्यू का ऐलान, तेजी से बढ़ रहे हैं केस

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-28 17:26 GMT
केरल ने बढ़ाया टेंशन, राज्य सरकार ने सोमवार से किया नाइट कर्फ्यू का ऐलान, तेजी से बढ़ रहे हैं केस

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल राज्य ने देश में एक बार फिर कोरोनावायरस को लेकर टेंशन बढ़ा दी है। राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस तीसरी लहर की तरफ इशारा कर रहे हैं। लिहाज, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पूरे राज्य में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर के मुकाबले केरल में ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। यहां बीते शुक्रवार को 32 हजार 801 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 18 हजार 576 ठीक हुए और 179 की मौत हो गई। यह लगातार तीसरा दिन था जब यहां 30 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। 5 दिनों में देश में आए कुल मामलों में से 66% केरल से हैं। फिलहाल राज्य में 1.95 लाख मरीज कोरोना का इलाज करा रहे हैं।

वहीं, देश में भी कोरोना के मामलों में फिर अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है। शुक्रवार को 46 हजार 798 मरीजों की पहचान हुई। यह बीते 58 दिन में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 30 जून को 48 हजार 606 केस आए थे। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 31 हजार 343 मरीजों ने कोरोना को मात दी, जबकि 514 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 14 हजार 935 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

देश में कोरोनावायरस की स्थिति

  • बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 46,798
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 31,333
  • बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 514
  • अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.26 करोड़
  • अब तक ठीक हुए: 3.18 करोड़
  • अब तक कुल मौतें: 4.37 लाख
  • अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 3.53 लाख
Tags:    

Similar News