क्या आज से देश भर में 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध ? पढ़ें किसान मोर्चा ने इस पर क्या कहा

क्या आज से देश भर में 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध ? पढ़ें किसान मोर्चा ने इस पर क्या कहा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-01 05:44 GMT
क्या आज से देश भर में 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध ? पढ़ें किसान मोर्चा ने इस पर क्या कहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में आज से दूध का दाम 100 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा ! किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में ऐसा कदम उठाया है। किसानों का कहना है कि जब तक केन्द्र की मोदी सरकार तीन काले कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक दूध के दाम काम नहीं होंगे। 

खबर में क्या है सच्चाई 
सोशल मीडिया पर इस तरह की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। देश में बढ़ती महंगाई के बीच लोग इस बात को सच भी मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि किसानों ने कृषि कानून के विरोध में दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। किसानों का कहना है कि अगर मोदी सरकार चाहती है कि दूध के दाम काम किए जाएं तो उसे कानून वापस लेना होगा।

किसने किया अफवाह का खंडन 
संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को कहा कि उनकी तरफ से दूध न बेचने या 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से इसकी कीमत बढ़ाने का कोई आह्वान नहीं किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि उनके नाम पर सोशल मीडिया पर गलत वीडियो, मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दूध का दाम बढ़ाने की बात कही गई है। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता दर्शनपाल सिंह ने बयान दिया है कि किसी भी किसान संगठन ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया है। ये सिर्फ एक झूठी अफवाह है। 

खबर में क्या है खास 

  • सबसे पहले असम राज्य से सोशल मीडिया से मैसेज वायरल हुआ था
  • बीजेपी शासित असम राज्य में कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव हैं
  • मैसेज में पेट्रोल के साथ दूध के दाम बढ़ाये जाने की बात कही गई थी 
  • मैसेज में दावा किया गया था कि ये सब कृषि कानून के विरोध में हो रहा है 
  • संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कर वायरल मैसेज को महज अफवाह करार दिया है 
Tags:    

Similar News