कर्नाटक में कोराना के मामले 500 के पार

कर्नाटक में कोराना के मामले 500 के पार

IANS News
Update: 2020-04-26 10:00 GMT
कर्नाटक में कोराना के मामले 500 के पार

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक में बीते 18 घंटों के दौरान कोराना वायरस से संक्रमण का एक और मामला सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 500 को पार कर गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी रविवार को दी।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, दक्षिण कन्नड़ जिले के मंगलुरू में एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह जिले के अंदर ही एक संक्रमित रिश्तेदार से मिलने गई थी। उसे एक प्रतिष्ठित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलुरू बेंगलुरू से 360 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोराना से संक्रमित मरीजों की संख्या 501 हो गई है। अब तक 177 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुलेटिन मेंबताया गया है कि बीते 24 घंटों के दौरान 26 नए मामले आने के साथ राज्य में रविवार शाम तक कोराना से संक्रमित लोगों की संख्या 500 से ज्यादा हो गई। प्रौद्योगिकी नगरी बेंगलुरू में 13 लोग जो संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से 10 लोग होंगासांद्रा में बिहार से आकर ठहरे 55 वर्षीय एक व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए। इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है।

 

Tags:    

Similar News