नागपुर से जम्मू के लिए 14 मई को श्रमिक स्पेशल

नागपुर से जम्मू के लिए 14 मई को श्रमिक स्पेशल

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-11 10:34 GMT
नागपुर से जम्मू के लिए 14 मई को श्रमिक स्पेशल

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। गुरुवार 14 मई को दोपहर दो बजे यह ट्रेन रवाना होगी। लाकडाउन के कारण शहर में अटके संबंधित क्षेत्र के नागरिकाें को पहुंचाने की लिए यह व्यवस्था की गई है। विभागीय आयुक्त डॉ.संजीव कुमार ने आह्वान किया है कि उक्त ट्रेन से जाने वाले अपना नाम दर्ज कराएं। जिलाधिकारी के ईमेल collector. nagpur2020@gmail. com पर नाम दर्ज कराने को कहा गया है। ऑनलाइन नाम दर्ज कराते समय पूरा नाम, लिंग, आयु, आधार क्रमांक, मोबाइल फोन क्रमांक, स्थानीय पता, जहां जाना है वहां का पता आदि की जानकारी देना आवश्यक है। आपदा व्यवस्थापन अधिकारी व नियंत्रण कक्ष क्रमांक  0712 2562668 पर संपूर्ण जानकारी ली जा सकती है।

1122 प्रवासी मजदूर बलिया रवाना
 शहर में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। रविवार को नागपुर से बलिया के लिए चलाई गई ट्रेन में 1122 यात्री शाम 8 बजे  रवाना हुए। मंत्री सुनील केदार ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन में नागपुर जिले के 784 और अन्य जिलों के 338 यात्री सवार थे। जिले के मजदूरों का खर्च पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत की ओर से उठाया गया। प्रति व्यक्ति टिकट 560 रुपए था। 

Tags:    

Similar News