नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, किडनी इलाज के नाम पर लगाई चपत

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, किडनी इलाज के नाम पर लगाई चपत

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-10 08:38 GMT
नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, किडनी इलाज के नाम पर लगाई चपत

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एक सामाजिक कार्यकर्ता का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। उसने नौकरी दिलाने और किडनी का उपचार कराने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है। करीब 14 लाख रुपए का मामला अभी सामने आया है। हुड़केश्वर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी चंद्रशेखर हरिभाऊ भेदे (49) महात्मा फुले नगर, मानेवाड़ा निवासी बताया जा रहा है।

दिया फर्जी नियुक्ति-पत्र
पुलिस के अनुसार कुछ वर्ष पहले चंद्रशेखर और उसकी बेटी ने जूना सुभेदार ले-आउट निवासी भरत अंकुश नरूले (39) के संगीत विद्यालय में संगीत सीखने के लिए दाखिला लिया था। इस बीच चंद्रशेखर ने भरत को बताया कि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से पहचान होने से वह उसकी पत्नी को वहां नौकरी दिला सकता है। जब भरत ने नौकरी के लिए हामी भरी, तो चंद्रशेखर ने  उससे 8 लाख 27 हजार रुपए लेकर मेडिकल तथा अन्य फर्जी प्रमाणपत्र बनवा कर ऑनलाइन नियुक्ति-पत्र थमा दिया।। इससे भरत को चंद्रशेखर की बातों पर यकीन हो गया। चंद्रशेखर के कहने पर भरत ने अन्य लोगों से भी नौकरी के लिए बात की। चंद्रशेखर ने अन्य 5-6 लोगों से भी लाखों रुपए लिए हैं। यह मामला 8 सितंबर 2018 से 26 जनवरी 2019 के बीच का है। आरोपी ने प्रवीण डोमले नामक व्यक्ति से भी किडनी का उपचार कराने का झांसा देकर 5 लाख 50 हजार रुपए वसूल चुका है।  उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है ।

Tags:    

Similar News