भरी बरसात में किराएदार का सामान फेंककर मकान मालकिन ने निकाला

भरी बरसात में किराएदार का सामान फेंककर मकान मालकिन ने निकाला

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-05 07:54 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नवनीत नगर में एक घर मालकिन ने किराएदार का पूरा सामान घर के बहार फेंक दिया, उसे बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ा। हजारों रुपए का सामान खराब हो गया। पीड़ित दीपक व्यंकट डाहाट (55) है। वाड़ी थाने में उनकी शिकायत दर्ज नहीं होने पर उन्हें डीसीपी विवेक मासाल के पास जाना पड़ा। डीसीपी व पुलिस आयुक्त को शिकायत की गई है। नवनीत नगर निवासी मिलिंद दहीवले, अभी मुम्बई में हैं।

उन्होंने तीन साल पहले दीपक डाहाट को अपना मकान किराये पर दिया था। दीपक केसाथ नवंबर-2020 तक का एग्रीमेंट है, लेकिन दहीवले की पत्नी डाहाट को एक साल से घर खाली करने के लिए परेशान कर रही थी। आखिरकार उसने  डाहाट का पूरा सामान घर के बाहर फेंक दिया। डाहाट की पत्नी को भी पीटा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। डाहाट का  एक लाख रुपए का नुकसान होने की जानकारी है।

किराएदार को निकालने का हक मुझे है
मेरा घर है। मैंने दीपक डाहाट को किराया एग्रीमेंट दिया है। किराएदारों को निकालने का हक मुझे है, पत्नी को नहीं। मैं मुंबई में फंसा हूं। 

मिलिंद दहीवले, घर मालिक
फरियादी दीपक दाहाट अपना सामान ले गए हैं। यह मामला खत्म हो गया है। राजेन्द्र पाठक, पीआई, वाड़ी

Tags:    

Similar News