10 लाख रुपए के साथ बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल ऊके पकड़ाये

10 लाख रुपए के साथ बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल ऊके पकड़ाये

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-02 07:57 GMT
10 लाख रुपए के साथ बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल ऊके पकड़ाये

डिजिटल डेस्क बालाघाट। पुलिस ने सर्चिंग के दौरान यहां बहुजन समाज पार्टी के एक बड़े नेता केा दस लाख रूपये नगदी के साथ हिरासत में लिया है । बसपा नेता अनिल ऊके नगद राशि के मामले में पुलिस को कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके । कोतवाली पुलिस ने 10 लाख रुपए केश ले जाते हुए बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल ऊके को पकड़ा है। जिनके पास रुपए को लेकर कोई वैधानिक दस्तावेज नही होने से पुलिस ने राशि को बरामद कर लिया है। वहीं भारत बंद मामले के पुराने केस में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी महेंद्रसिंह ठाकुर ने बताया कि मामले को इंकम टैक्स को सौंपा जायेगा। उन्होंने बताया कि पकड़ाये गये नोट 500 और 2 हजार के है। बताया जाता है कि वह भोपाल पार्टी कार्यालय में जमा करने जा रहे थे। अनिल ऊके के अनुसार राशि पार्टी के चंदे की है। बहरहाल पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

खनिज विभाग और पुलिस की भूमिका संदिग्ध-आरोप
26 अक्टूबर की रात जिस डम्फर क्रक्रमांक एम.पी. 50 एच 1254 को रेत का परिवहन करते हुए परसवाड़ा एसडीओपी द्वारा गलत रॉयल्टी बताकर डम्फर को कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा कर दिया गया था  उसी डम्फर एम.पी. 50 एच 1254  से 27 से लेकर 30 अक्टूबर के बीच लगभग 51 ट्रिप रेत का परिवहन किया गया। यह बात शपथ पत्र के साथ डम्फर मालिक बालाघाट निवासी अब्दुल इरफान कुरैशी ने शिकायत के रूप में पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया को शिकायत की है।  डम्फर मालिक  ने माईंस विभाग के ई-खनिज ऑनलाईन से ई-रायल्टी भी सौंपी है। जिले में एक फर्जी ईटीपी के माध्यम से फर्जीवाड़े की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस अभिरक्षा में डम्फर वाहन खड़ा होने के बावजूद डम्फर वाहन के नंबर से रेत के परिवहन को गंभीर मामला बताते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच का भरोसा दिलाया है।

 

Similar News