बहादरपुर के शा.कन्या माध्यमिक स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन 14 अक्टूबर को

बहादरपुर के शा.कन्या माध्यमिक स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन 14 अक्टूबर को

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-13 10:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,भोपाल बुरहानपुर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय महिला आयोग के समन्वय से शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल मुख्य मार्ग बहादरपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन 14 अक्टूबर, 2020 को जिला एव सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र एस पाटीदार के मार्गदर्शन में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर महिलाओं को जमीनी स्तर पर विधिक जागरूक करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर द्वारा विधिक जागरूकता से महिलाओं का सशक्तिकरण विषय पर विशेष महिला विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन होना है। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं से संबंधित समस्याओं के लिये विधिक सहायता एवं सलाह हेतु हेल्प डेक्स स्थापित की जायेगी। महिलाओं से संबधित अधिकारों, कर्त्तव्यों एवं कानून के बारे में जानकारी दी जायेगी। उक्त कार्यक्रम में श्री नरेन्द्र पटेल अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर, श्री अब्दुल वकील खान अधिवक्ता रिर्सोस पर्सन, श्रीमति सुरेखा आमले अधिवक्ता रिर्सोस पर्सन एवं अन्य विभाग के अधिकारी तथा अन्य प्रतिभागी महिलाएं सहभागिता करेंगी।

Similar News