नागपुर-अमरावती महामार्ग : सड़क दुर्घटना में तेंदुए की मौत

नागपुर-अमरावती महामार्ग : सड़क दुर्घटना में तेंदुए की मौत

Anita Peddulwar
Update: 2018-04-13 10:17 GMT
नागपुर-अमरावती महामार्ग : सड़क दुर्घटना में तेंदुए की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर-अमरावती महामार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक तेंदुए का शव मिला , जो सड़क के बीचोबीच पड़ा था। लगभग 2 वर्ष के तेंदुए के मुंह से खून निकल रहा था। ऐसे में अज्ञात वाहन की टक्कर लगकर मौत होने का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है। घटना सुबह 4 बजे के करीब की बताई जा रही है। नागपुर रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर डॉक्टरों के साथ पहुंची है। जहां वन विभाग के चमेली रेस्ट हाउस में तेंदुए का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार  किया गया । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी सामने आने की है। एक दिन पहले ही कामठी रोड पर एक हिरण का शव भी पाया गया था जिसकी मौत भी अज्ञात वाहन की टक्कर से होने का अनुमान है।

तुरंत पहुंची रेस्क्यू टीम
नागपुर से कुछ दूरी कोंढाली परिक्षेत्र में सुबह एक तेंदुए का शव पाया गया। रेस्क्यू सेंटर को इसकी जानकारी मिलते ही कोंढाली परिक्षेत्र के संबंधित अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई। साथ ही नागपुर से रेस्क्यू सेंटर से डॉक्टरों के साथ एक टीम भी पहुंची थी। उल्लेखनीय है कि अज्ञात वाहनों की टक्कर से मौत होनेवाले वन्यजीव की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। गत एक माह में सड़क हादसे में मरनेवाले वन्यजीव की गिनती करें, तो एक दर्जन से अधिक का सामावेश है। जिसमें बाघ की भी मौत अमरावती रोड़ पर ही हुई थी।  अमरावती रोड से लगकर ही बड़ी मात्रा में खुली जगह है, ऐसे में घनी झाड़ियों से होते हुए खाने पानी की तलाश में वन्यजीव एक तरफ से दूसरी तरफ जाने की कोशिश करते हैं। कई बार इसी चक्कर में वाहन से टकरा जाते हैं। वाहनों के सामने आने के बाद घबराए वाहनचालक वाहन  रोके बिना इन्हें टक्कर मारते हुए निकल जाते हैं जिससे  वन्यजीवों की जान जा रही है। कोंढाली परिक्षेत्र के वन अधिकारी फरिद आजमी व अन्य स्टाफ में आर.ओ. मोहड, भस्मे, आवारी, घासले आदि की टीम ने तेंदुए के पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक का कार्य देखा।

Similar News