मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-18 06:32 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) और उत्तर प्रदेश एटीएस की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है।

संदिग्ध आतंकी सलीम मोहम्मद खान पर आतंकी हमलों के लिए पैसों का इंतजाम करने का आरोप है। साथ ही उसने पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में लश्कर के कैंप में आतंकी ट्रेनिंग भी ली है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था, जिसके चलते वह पकड़ में आ गया।

सलीम के लश्कर के लिए काम करने की जानकारी तब सामने आई थी जब उत्तर प्रदेश एटीएस ने फैजाबाद से आफताब नाम के आईएसआई एजेंट को पकड़ा था। सेना की जासूसी करने वाले आफताब ने जांच में बताया कि जासूसी के लिए उसे सलीम पैसे और निर्देश देता है। वहीं रामपुर सीआरपीएफ कैंप पर फिदायीन हमले के मामले में गिरफ्तार कौसर और शरीफ नाम के आतंकियों ने भी पूछताछ के दौरान बताया था कि उसके साथ सलीम ने भी 2007 में मुजफ्फराबाद आतंकी कैंप में ट्रेनिंग ली थी।

 

Similar News