लव जिहाद : अपराधियों को फांसी देने उठ रही आवाज

नागपुर लव जिहाद : अपराधियों को फांसी देने उठ रही आवाज

Anita Peddulwar
Update: 2022-12-05 06:57 GMT
लव जिहाद : अपराधियों को फांसी देने उठ रही आवाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर | हिंदू परिवार की लड़कियां माता-पिता के विरोध के बावजूद  प्रेम जाल में तथा बहकावे में आकर अन्य धर्मों  के लड़कों से विवाह कर लेती हैं। लव जिहाद के वातावरण में रहन-सहन खान-पान अपने आप को ढालने में असमर्थ रहती हैं और अंत में मर्डर, प्रताड़ना, आत्महत्या का शिकार हो जाती हैं। अपराधी को जमानत नहीं देनी चाहिए ताकि अपराधी के सबूत नष्ट न हो पाए। लव जिहाद  के अपराधियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। यह विचार वक्ताओं ने वैश्य एकता परिषद की ओर से वैश्य भवन में   
आयोजित चर्चासत्र में व्यक्त किए। सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया कि अपराधी का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए तथा राज्य सरकारों तथा केंद्र सरकार  को ऐसे सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है। पुलिस प्रशासन सच्चाई का साथ दें तथा पीड़ित परिवार को सांत्वना प्रदान करें। वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा महाराष्ट्र  प्रदेश अध्यक्ष श्री रामकृष्ण गुप्ता ने हिंदू समाज की बेटियों से आग्रह किया कि वे अपने स्वाभिमान को जगाएं तथा अपने परिवार के विचारों से सहमत  हों। उन्होंने  सुझाव दिया कि परिवार के लोग समय-समय पर अपने धर्म के बारे में मार्गदर्शन करें। चर्चासत्र में हरीश गुप्ता, अजय अग्रहरि, नवीन अग्रवाल, उमाशंकर अग्रवाल, गोपाल लद्दड, विनोद फाफट, राजकुमार गुप्ता, जुगलकिशोर गुप्ता, महिला अध्यक्ष रंजना गुप्ता, विदर्भ अध्यक्ष श्रीमती संगीता अग्रहरि ने प्रस्ताव का समर्थन किया।
 

Tags:    

Similar News