नागपुर जिले के 16 गांव तक पहुंचा लम्पी संक्रमण

महामारी नागपुर जिले के 16 गांव तक पहुंचा लम्पी संक्रमण

Anita Peddulwar
Update: 2022-09-21 07:37 GMT
नागपुर जिले के 16 गांव तक पहुंचा लम्पी संक्रमण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मवेशियों में लम्पी का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अमरावती जिले से सटे हिंगना और सावनेर तहसील में सबसे पहले लम्पी संक्रमित मवेशी पाए गए। जिले की अन्य तहसीलों में संक्रमण बढ़कर 16 गांवों में पहुंच गया है। अब तक 97 मवेशी संक्रमण की चपेट में आए हैं। मवेशियों को संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन ने प्रतिबंधक टीकाकरण अभियान शुरू किया है। जिले में 25 हजार 799 मवेशियों का टीकाकरण किया गया है। सरकार से जिले में 2 लाख, 50 हजार टीके की मांग की गई है। अभी तक एक लाख 10 हजार टीके उपलब्ध कराए गए हैं। जल्द ही टीके की अगली खेप मिलने का प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है। 

आठ तहसीलों में संक्रमण : लम्पी का संक्रमण जिले की 8 तहसीलों के 18 गावों में पहुंच गया है। हिंगना, सावनेर, पारशिवनी, कामठी, नागपुर, मौदा, काटोल और कमलेश्वर तहसील के मवेशी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। एक जगह समूह से रखे जानेवाले मवेशियों में लम्पी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। संभावित खतरे से बचने के लिए गोरक्षण संस्थाओं में मवेशियों का टीकाकरण करने की सूचना दिए जाने की पशुसंवर्धन सहायक आयुक्त डॉ. युवराज केने ने जानकारी दी।

 
 

Tags:    

Similar News