"मधु' ने रोका रास्ता, राहगीरों के हुए होश फाख्ता

दहशत "मधु' ने रोका रास्ता, राहगीरों के हुए होश फाख्ता

Anita Peddulwar
Update: 2022-10-04 10:20 GMT
"मधु' ने रोका रास्ता, राहगीरों के हुए होश फाख्ता

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  विश्व प्रसिद्ध बाघों का घर ताड़ोबा बाघ प्रकल्प 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए शुरू हो गया।   ऐसे में 2 अक्टूबर की दोपहर ताड़ोबा की छोटी मधु नाम से प्रसिद्ध  बाघिन ने ताड़ोबा-आगरझरी मार्ग पर बैठकर लाेगों का रास्ता रोक दिया। इस मार्ग से हर रोज ताड़ोबा समीप गांव के लोग तथा पर्यटक आवागम करते हैं। लेकिन अचानक छोटी मधु सड़क पर पहुंची और लगभग 15 से 20 मिनट तक वह सड़क पर ही डेरा जमाए बैठी रहने से यातायात कुछ समय के लिए बंद हो गया। कई लोगों को बाघिन दिखाई दी। बाघिन दिखते ही कुछ लोगों ने  अपना रास्ता बदल लिया। मानसून के दिनों में 3 माह के लिए ताड़ोबा द्वार पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए थे। यह द्वार 1 अक्टूबर को ही खोले गए। ऐसे में बड़ी संख्या में ताड़ोबा में पर्यटक पहुंच रहे हंै। लेकिन दूसरे दिन ही ताड़ोबा के द्वार खुले ओर छोटी मधु ने लोगों का रास्ता ही रोक दिया, जिससे पर्यटकों के होश फाख्ता हो गए। कई लोगों ने अपने वाहन रोखकर बाघिन के वीडियो बनाए।
 

Tags:    

Similar News