Madhya Pradesh Rain Update: रविवार को MP के 24 जिलों में मसूलाधार बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Madhya Pradesh Rain Update: रविवार को MP के 24 जिलों में मसूलाधार बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-24 16:23 GMT
Madhya Pradesh Rain Update: रविवार को MP के 24 जिलों में मसूलाधार बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के 24 जिलों में मौसम विभाग ने मसूलाधार बारिश की संभावना जताई है। IMD के मुताबिक राज्य के 24 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जिसके चलते यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने कहा कि यह अलर्ट रविवार सुबह तक के लिए है। आज रात को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटे में रुक-रुक कर तेज और मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, उज्जैन शहर में रात भर तेज बारिश की वजह से शिप्रा नदी उफान पर आ गई है। बुरहानपुर शहर में तप्ती नदी भी खतरे के निशाने से 4 मीटर ऊपर बह रही है। 

साहा के मुताबिक वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ अनूपगढ़, सवाई माधोपुर, झांसी, रीवा, अंबिकापुर, चायबासा से होते हुए बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम तक है। साहा ने बताया कि राज्य के जिन 24 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। उनमें जबलपुर, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सागर, टीकमगढ़, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, देवास, आगर-मालवा, अशोक नगर और शिवपुरी जिलों शामिल है। 

साहा के मुताबिक कहा कि इसके अलावा भोपाल, इन्दौर और चंबल सहित राज्य के दस संभागों में से अधिकांश में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आगर-मालवा जिले के सुसनेर में शनिवार सुबह 08.30 बजे तक गत 24 घंटे में पश्चिमी मध्यप्रदेश में सबसे अधिक 211 मिमी बारिश हुई, जबकि इस अवधि में पूर्वी मध्यप्रदेश के उमरिया शहर में सबसे अधिक 170.5 मिमी बारिश हुई।

महाराष्ट्र में भारी बारिश और लैंडस्लाइड्स तबाही
महाराष्ट्र राज्य में भारी बारिश की वजह से हुई लैंडस्लाइड्स में बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई है। महाराष्ट्र में बाढ़ और लैंडस्लाइड्स से अब तक 76 लोगों की जान जा चुकी है. 38 घायल हैं और 59 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश में एनडीआरएफ समेत अन्य एजेंसियां लगी हुई हैं। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में NDRF की 149 टीमों को तैनात किया गया है।

 

 

Tags:    

Similar News