मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

पुलिस स्मृति दिवस मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-21 03:20 GMT
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज (गुरुवार) सुबह 8 बजे लाल परेड ग्राउंड स्थित पुलिस स्मृति स्तंभ पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई छगनभाई पटेल भी मौजूद रहे। मंत्री मिश्रा ने राज्यपाल मंगू भाई छगनभाई पटेल के आगमन पर स्वागत किया। 

 

 

पढ़ें क्यों मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस
पुलिसकर्मियों ने अपने शौर्य और बलिदान से इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर चुके हैं। ऐसे ही एक घटना 21 अक्टूबर 1959 में हुआ था जब पुलिसकर्मी पीठ दिखाने के बजाय चीनी सैनिकों की गोलियां सीने पर खाकर शहीद हुए। चीन के साथ देश की सीमा की रक्षा करते हुए जो बलिदान दिया था, उसकी याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। जनवरी 1960 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों का वार्षिक सम्मेलन हुआ। उस सम्मेलन में लद्दाख में शहीद हुए उन वीर पुलिसकर्मियों और साल के दौरान ड्यूटी पर जान गंवाने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया। उनके सम्मान में हर साल 21 अक्टूबर को ‘स्मृति दिवस’ मनाने का फैसला हुआ।

Tags:    

Similar News