बयान: मप्र के लोक निर्माण मंत्री ने साधा BJP पर निशाना, कहा- बापू नहीं होते तो हेगड़े अंग्रेजों के तलवे चाट रहे होते

बयान: मप्र के लोक निर्माण मंत्री ने साधा BJP पर निशाना, कहा- बापू नहीं होते तो हेगड़े अंग्रेजों के तलवे चाट रहे होते

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-04 14:43 GMT
बयान: मप्र के लोक निर्माण मंत्री ने साधा BJP पर निशाना, कहा- बापू नहीं होते तो हेगड़े अंग्रेजों के तलवे चाट रहे होते

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। ट्विटर के माध्यम से भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े पर निशाना साधते हुए सज्जन सिंह ने कहा कि बापू के आंदोलन के कारण ही वे आज यहां तक पहुंचे, नहीं तो अंग्रेजों के तलवे चाट रहे होते। बता दें कि हेगड़े ने एक रैली में महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था।

क्या कहा वर्मा ने?
वर्मा ने कहा है कि, महात्मा गांधी के सत्याग्रह को ड्रामा बताने वाले भाजपा सांसद के बयान पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व क्यों मौन है। उन्होंने कहा है कि लगातार भाजपा के नेता महात्मा गांधी का अपमान कर रहे। इस तरह के बयान ये दर्शाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उन्हें मौन समर्थन प्राप्त है। वर्मा ने कहा कि अनंत कुमार हेगड़े को शर्म आना चाहिए। बापू के आंदोलन के कारण ही वे आज यहां तक पहुंचे, नहीं तो अंग्रेजों के तलवे चाट रहे होते।

क्या कहा था हेगड़े ने?
बता दें कि अनंत कुमार हेगड़े ने कहा था कि महात्मा गांधी ने जिस स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया वह वास्तविक आंदोलन नहीं बल्कि ड्रामा था। स्वतंत्रता संग्राम के उस ड्रामे का मंचन अंग्रेजों की सहमति से किया गया था। हेगड़े ने कहा था, इतिहास पढ़ने पर उनका खून खौल उठता है। ऐसे लोग भी हमारे देश में महात्मा बन जाते हैं। हेगड़े के इस बयान के बाद पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें बिना शर्त माफी मांगने और बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

हेगड़े को पार्टी की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इस नोटस का जवाब देते हुए हेगड़े ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर ना तो कोई टिप्पणी की है और ना ही उनका नाम लिया है। अनंत हेगड़े के जवाब को बीजेपी की अनुशासन समिति को भेजा गया है।

Tags:    

Similar News